धमतरी

लेखिका संध्या को मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान
17-Aug-2023 3:59 PM
लेखिका संध्या को मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 17 अगस्त। धारा पब्लिकेशंस इंडिया धमतरी एवं हिन्दी विभाग बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सभागार में जिले की नगरी सिहावा निवासी  संध्या सुभाष मानिकपुरी की कृति ’’मातृ देवो भव’’ को साहित्यिक सृजन यात्रा व नारी विमर्श की सर्वश्रेष्ठ कृति मानते हुए देश के सुप्रसिद्ध कहानीकार मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी की सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीमती विनीता पवार, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. श्रीदेवी चौबे प्राचार्य बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी की अध्यक्षता एवं डॉ.अलका यादव साहित्यकार बिलासपुर, डॉ. शैल चन्द्रा लघुकथाकार नगरी, वीरेन्द्र साहू ’’सरल’’ व्यंग्यकार मगरलोड, डुमन लाल ध्रुव वरिष्ठ साहित्यकार एवं अध्यक्ष धमतरी जिला हिन्दी साहित्य समिति, डॉ.चन्द्रशेखर चौबे सेवानिवृत्त प्राचार्य बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चंद्रिका साहू हिन्दी विभागाध्यक्ष, डॉ.खेदूभारती सत्येश के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया। तत्पश्चात हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डा.खेदूभारती सत्येश द्वारा लिखित 21 किताबों का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मातृ देवो भव की लेखिका श्रीमती संध्या सुभाष मानिकपुरी के अतिरिक्त डॉक्टर भागीरथ मेघवाल चुरु राजस्थान, विमल तिवारी आत्मबोध देवरिया उत्तर प्रदेश, धर्मेंद्र कुमार श्रवण दल्ली राजहरा बालोद, डॉ.मनीषा दुबे दमोह मध्यप्रदेश, डॉ.हंसा सिद्धपुरा जामनगर गुजरात, ज्योति सक्सेना बिलासपुर, डॉ. निशा शर्मा बरेली यूपी, पुष्पराज देवहरे रायपुर, अजय कुमार पांडे रायपुर, भारती यादव मेघा रायपुर, डॉक्टर अलका यतीन्द्र यादव बिलासपुर,डॉ.निशा एस अलाप्पुझा केरला,डॉ.सगीर अहमद सिद्दीकी बईराइच उत्तर प्रदेश,डॉ. श्रद्धा हिरकने रायपुर, हेमलता मनोज पटेल,  मनोज कुमार पटेल चंद्रपुर डभरा, ऋतंभरा शीश पाल कश्यप जांजगीर चांपा, संध्या राव गौरेला,सीमा निगम रायपुर, शैलेन्द्र कुमार चेलक गुरुर बालोद, वीरेन्द्र साहू कबीरधाम का मुंशी प्रेमचंद राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023 से सभी विभूतियों का स्मृति चिन्ह, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।

तत्पश्चात अतिथियों ने पुस्तक विमोचन व राष्ट्रीय धारा सम्मान से सम्मानित होने वाले सभी विभूतियों के कार्यों व उपलब्धियों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर मानिकपुरी परिवार की उपलब्धि बताते हुए सत्यप्रकाश यशोमती मानिकपुरी, शीतल अभिषेक, शिल्पा, प्रशांत कुमार, सुनीता सोहन, हरिगोपाल, प्रियंका, साधना, लक्ष्मी, आदित्य, आयुषी, निलांश (शुभ), परिवारजन एवं आत्मीयजनों ने खुले मन से प्रशंसा करते हुए बधाई दी। गरिमामय कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्णिमा कौशिक ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news