धमतरी

मेरी माटी मेरा देश के तहत पौधरोपण
18-Aug-2023 3:05 PM
मेरी माटी मेरा देश के तहत पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 18 अगस्त। जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वसुधा वंदन कार्यक्रम में अमृत सरोवर के आसपास, स्कूल, पंचायत भवन में जनसहभागिता कार्यक्रम के माध्यम से स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 75 नीम, बरगद, पीपल एवं छायादार पौधों का रोपण कर देशव्यापी अभियान को सफल बनाया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव ने बताया कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शीलफलकम, पंच प्रण शपथ एवं सेल्फी, वृक्षारोपण, वसुुधावंदन अमृत वाटिका, वीर शहीदों को नमन पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीण स्तर पर उस गांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सेना के जवान, सेंट्रल पुलिस फोर्स और राज्य पुलिस फोर्स के दिवंगत हुए जवान के नाम की शीला पट्टी प्रत्येक गांव में लगायी गई। इस शीला पट्टी में शहीद जवान का नाम एवं दूसरे तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश है। वहीं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत नि:शुल्क पौधे उपलब्ध कराए गए। साथ ही हाथों में गांव की मिट्टी एवं दीपक लेकर पंच प्रण की शपथ लेते हुए सेल्फी लिया गया। 

गांवों के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, रिटायर्ड सेना कर्मचारी, केन्द्र और राज्य के रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी के लिए देश सेवा के प्रति सम्मान की भावना रखते हुए सम्मानित किया गया।  यह आयोजन 09 से 15 अगस्त 2023 तक संपन्न हुआ। जिले से एकत्रित अमृत कलश की मिट्टी को 27 से 30 अगस्त 2023 तक मुख्य समारोह नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वन बनाने के लिए विशेष वाहक के माध्यम से भेजा जाएगा। अमृत वन देश के स्वंतत्रता संग्राम सेनानी, शहीद जवान एवं शहीद पुलिस कर्मचारियों की स्मृति में बनाये जायेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news