धमतरी

सघन इन्द्रधनुष अभियान 21 से
18-Aug-2023 3:08 PM
सघन इन्द्रधनुष अभियान 21 से

धमतरी, 18 अगस्त। सघन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 का प्रथम चरण 21 से 26 अगस्त, द्वितीय चरण 20 सितम्बर से 26 सितम्बर और तृतीय चरण 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल ने बताया कि इस दौरान अवकाश के दिनों को छोडक़र स्थानीय टीकाकरण सत्र उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र और पंचायत भवन में आयोजित की जाएगी। अभियान के तहत जिला स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इसके तहत शून्य से 5 साल तक की आयु के बच्चों तथा गर्भवती माताओं का हेड काउंट सर्वे के बाद लेफ्ट आउट, ड्रॉप आउट लाभार्थियों की सूची बनाकर टीकाकृत किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही हाई रिस्क एरिया, ईंट भ_ा, निर्माण स्थल, शहरी स्लम, सघन जंगली क्षेत्र, पहाड़ी क्षेत्र, जनजाति बाहुल्य को चिन्हांकित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news