धमतरी

नफऱत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है-भूपेश
19-Aug-2023 2:43 PM
नफऱत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है-भूपेश

कांग्रेस के उम्मीदवार को विजयी बनाने मुख्यमंत्री ने दिलाई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 19 अगस्त।
शुक्रवार को कृषि उपज मंडी नगरी प्रांगण में कांग्रेस का सिहावा विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी,  सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव व राजेश तिवारी संसदीय सलाहकार मुख्यमंत्री उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
स्वागत भाषण देते हुए क्षेत्र की विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित संकल्प शिविर में पधारे अतिथियों एवं सिहावा विधानसभा के गांव-गांव से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन किया।

विधायक डॉ.ध्रुव ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में सिहावा विधानसभा में तेजी से विकास कार्य हुए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को हल्के में नहीं लेना है और कड़ी मेहनत करना है। अब की बार 75 पार के लक्ष्य हासिल करना है, जिसके लिए आज हम सब को संकल्पित होना है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पदाधिकारी के प्रशिक्षण के बाद कांग्रेस बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कर रही है।

श्री बघेल ने बूथ लेवल के काम करने वाले कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलवाते कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि देश की सांप्रदायिक, जातिवादी ताकतों को हराने एवं सामाजिक समरसता और भाईचारा बनाए रखने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ काम करूंगा। मैं नफऱत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलूंगा,मैं छत्तीसगढ़ महतारी के मान - सम्मान, संस्कृति एवं परम्पराओं की रक्षा करते हुए छत्तीसगढ़ के नव निर्माण के लिए कांग्रेस के नीतियों के अनुरूप पार्टी का काम करूंगा। मैं संकल्प लेता हूं कि कांग्रेस की ओर से जिस व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाएगा उसे ही विजयी बनाने के लिए निष्ठा पूर्वक काम करूंगा।

तत्पश्चात श्री बघेल ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी। और सिहावा विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। साथ ही श्री बघेल ने भाजपा के 15 साल के कार्यकाल पर जमकर हमला बोला।

प्रभारी मंत्री अनिला भेडिय़ा ने ब्लॉक कांग्रेस जोन सेक्टर बुद्ध प्रभारी स्टार के कार्यकर्ताओं को बदौलत चुनाव लड़ा जाता है और प्रत्याशी जीत के सभी की तो मेहनत करते हैं आगामी चुनाव में पूरे मेहनत के साथ उतरना है ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सिहावा द्वय अम्बिका मरकाम, अशोक सोम, जिला संगठन प्रभारी बीरेश ठाकुर, पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, पीसीसी सचिव शोभीराम नेताम, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव बिन्दा नेताम,जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी,जनपद सदस्य उमेश देव, कांग्रेस नेत्री अमिता ध्रुव, जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रमोद कुंजाम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूषण साहू, कैलाश प्रजापति, डीहूराम साहू, अखिलेश दुबे, वरिष्ठ कांग्रेसी दउवा लाल देवांगन, रामभरोसे साहू, कैलाश जैन, अमृत लाल नाग, शिव परिहार, करण चंद्राकर, तुकाराम साहू, भानेंद्र ठाकुर, कमलेश मिश्रा, रवि ठाकुर, राजेन्द्र सोनी, रामप्रसाद मरकाम, निकेश ठाकुर, अंजोर निषाद, जावेद मेमन, रुद्र प्रताप नाग, मीना बंजारे, पंकज ध्रुव, पन्ना ध्रुव, मिलेश्वर साहू, भरत निर्मलकर, नरेश छैदेहा, पेमन स्वर्णबेर, टेश्वर ध्रुव, छबि ठाकुर, चंद्रकला नेताम, शकुंतला ठाकुर, सविता सोन, विमला मरकाम, दुर्गेश नंदिनी साहू, अनुसुइया साहू, तामेश्वरी साहू, राजेश साहू, डाकुवर साहू, लीलाराम साहू, नारद साहू, अख्तर खान, नारद ध्रुव, छबिलाल सिंह, आसिफ खान, जियाउद्दीन रिजवी,अय्यूब खान,नदीम अली, सोनू चौहान, प्रदीप सोन, तेजेंद्र भट्ट, अंकुश देवांगन, आदित्य तिवारी सहित काफ़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news