धमतरी

हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने का अभियान है मेरी माटी मेरा देश - रंजना
19-Aug-2023 4:24 PM
हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने का अभियान है मेरी माटी मेरा देश - रंजना

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 अगस्त।
आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गृहग्राम बिरेतरा में अमर शहीदों को नमन करते हुए मिट्टी को हाथ में लेकर संकल्प लिया गया, संकल्प उपरांत अमृत कलश में मिट्टी को डाला गया, तदुपरांत सभी ने उद्यान में वृक्षारोपण किया गया। 

इस अभियान में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों द्वारा किया गया। इस अभियान के तहत सर्वप्रथम विधायक के कार्यक्रमों से आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश का विधायक द्वारा शिलान्यास किया गया। साहू ने आगे बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी का उद्देश्य सकारात्मकता, देशभक्ति, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के प्रति कृतज्ञता के उत्सव का यह माहौल देश की युवा आबादी को अमृत काल के दौरान अपनी युवा शक्ति को जगतगुरु के रूप में ‘इंडिया 2047’ की दिशा में निर्देशित करने के लिए ‘पंच प्राण’ की शपथ लेने के लिए प्रेरित करेगा। 

विधायक रंजना साहू ने कहां कि उद्देश्य भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करना है। इसके लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान के साथ-साथ प्रधानमंत्री के ‘पंच प्राण’ पर जनता को जागरूक करके अमृत काल के लिए तैयार करना है। 

इस अभियान में जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, लिना साहू, लता अवनेंद्र साहू, गुंजा साहू, चांदनी साहू, रुपा नामदेव, सरोज देवांगन लता सोनी, रितिक यादव, सीमा चौबे, गायत्री सोनी, राकेश साहू, मुरहा राम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news