धमतरी

नफरत का जहर भर भाजपा बेकसूरों की झोपड़ी जलवाती है-भूपेश
19-Aug-2023 7:59 PM
नफरत का जहर भर भाजपा बेकसूरों की झोपड़ी जलवाती है-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 19 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर नफऱत पैदा कर लोगों की खोपड़ी गर्म करके उनसे अल्पसंख्यक एवं दलितों की झोपड़ी जलवाने की राजनीति भाजपा को मुबारक हो, कांग्रेस तो नफऱत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की तैयारी में है।

उन्होंने कुरुद के संकल्प शिविर में अबकी बार पचहत्तर पार की वजह बताते हुए छत्तीसगढ़ी में कहा कि दिल्ली म दु झन बेचने अऊ दु झन खरीदने वाला बइठे हे, हमर सीट थोर बहुत कम आगे त ओमन ल खेल करे के मौका मिल जही।

 विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी मशीनरी को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से कुरुद नया मंडी प्रांगण में शुक्रवार को विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। मौसमी हालात के चलते दो घंटे विलम्ब से पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वागत सत्कार को परे करते हुए सीधे माइक थाम लिया।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस की अच्छी नितियों के चलते छत्तीसगढ़ में आमूलचूल बदलाव आया है, खेती अब लाभदायी हो गई है, पहले लोग गांव छोड़ शहर में बसते थे, लेकिन अब शहर के लोग गांव का रुख कर रहे हैं। पिछले पांच सालों में हमने अलग अलग योजना बना किसान, मजदूर गरीब एवं हर वर्ग के जेब में पैसा पहुंचाने का काम किया लेकिन मोदी सरकार ने डीजल पेट्रोल गैस सहित तमाम चीजों के दाम बढ़ाकर लोगों को लूटने का काम किया है।

सीएम ने धान खरीदी को लेकर भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें किसानों की इतनी ही चिंता है तो पहले एमपी, यूपी, हरियाणा के किसानों से हमारे दाम पर फसल खरीद कर दिखाए। श्री बघेल ने नाम लिए बिना क्षेत्रिय विधायक पर तंज़ कसते हुए कहा कि उन्हें गौमूत्र, गोबर से नफऱत है, वे किसानों को तस्कर मानते हैं, पिछले बार आप चूक गए थे लेकिन इस बार वैसी गलती ना हो। इसके लिए आप सभी को संकल्प लेकर पुरी निष्ठा से काम करना होगा।

सीएम के आने से पहले कुरुद विधानसभा के दर्जन भर टिकटार्थीयों ने भाजपा शासनकाल में खुद पर हुए जुल्मों सितम के दास्तां सुनाते हुए इस बार भाजपा विधायक को निपटाने एकजुटता से चुनाव लडने का संकल्प लिया।

 मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार विनोद वर्मा ने सेक्टर एवं बूथ प्रभारियों से पूछा कि उन्हें वोटर लिस्ट मिली कि नहीं ? जिस पर न जवाब सुन उन्होंने सख्त लहज़े में ब्लॉक अध्यक्षों को बताया कि मंच संचालन से नहीं बूथ मैनेजमेंट से चुनाव जीते जाते हैं।

 श्री वर्मा ने दो दिनों में सभी तक मतदाता सूची पहुंचाने का निर्देश देकर दर्शक दीर्घा की शोभा बढ़ा रहे जनप्रतिनिधि एवं बड़े नेताओं को बुलाकर मंच की खाली कुर्सियों में बिठाया। उनसे मिलकर कुछ युकां नेताओं ने भी गुटबाजी एवं भेदभाव की शिकायत की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news