धमतरी

नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ
26-Aug-2023 2:40 PM
नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ

कुरुद, 26 अगस्त। सिविल अस्पताल कुरूद में जिला नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ. राजेश सूर्यवंशी एवं डॉ. आशीष खालसा के मार्गदर्शन में  38वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया।

 विकासखण्ड नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ. क्षितिज साहू ने बताया 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाएगा । एक व्यक्ति के नेत्रदान करने से दो लोगो के जीवन मे उजाला आ सकता है । इसके लिए पखवाड़े भर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें । रक्तदान जीवनदान, नेत्रदान महादान कहा जाता है । मरणोपरांत नेत्रदान से किसी और के अंधेरे जीवन मे उजाला लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है।

उन्होंने बताया कि अब तक धमतरी जिले में 44 लोग नेत्रदान कर चुके हैं, जिसमे 17 नेत्रदानदाता कुरूद विकासखण्ड के है। पखवाड़े भर इन सभी 17 ग्रामो में नेत्रदानदाता परिवार वालों को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. लोमेश कुर्रे, डॉ. प्रवीण टण्डन, ओपी सिन्हा, सुरेंद्र साहू, दिग्विजयसिंह, डॉ. पूजा, डॉ. मंजुसा,  सुकन्या सिन्हा ,खिलावन साहू , संजय सोनी आदि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग उपस्थित थे।।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news