धमतरी

छत्तीसगढ़ में बदलाव लाने आप ने निकाली पदयात्रा
26-Aug-2023 3:09 PM
छत्तीसगढ़ में बदलाव लाने आप ने निकाली पदयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 अगस्त।
विधानसभा मुख्यालय कुरुद में आम आदमी पार्टी ने बदलाव पद यात्रा निकाली । जिसमें शामिल नेता कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर जनता के सामने अपनी बात रखी।

शुक्रवार को आप की बदलाव पदयात्रा बस स्टैंड से प्रारंभ होकर, कारगिल चौक, सरोजनी चौक, पुराना बाजार चौक, पचरीपारा, तहसील कार्यालय होते हुए कारगिल चौक में इसका समापन हुआ। जहां प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी, जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ को भाजपा कांग्रेस ने छला है, आप प्रदेश की जनता के पास बदलाव का विकल्प है। आम आदमी पार्टी बदलाव अवश्य करेगी। 

प्रदेश संयुक्त सचिव तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा है हम कुरुद में बाहुबल, धनबल, के खिलाफ लड़ रहे है, बदलाव पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य इस बार छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का है जिससे प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार का अंत हो। इस मौके पर चरमुडिय़ा सरपंच नीतू तोड़ेकर, जिला सचिव पुरुषोत्तम चन्द्राकर, जिला अध्यक्ष ओबीसी विंग चेतन साखरे, ब्लाक अध्यक्ष ललित नागरची, भूषण साहू, पुरण निषाद, कमलेश्वर निषाद, डेमन लाल साहू, चेतन सिन्हा, भीम साहू, मूलचंद साहू, अगेश्वर ध्रुव, डोमन तारक, मनोज नागरची, हेमकुमार साहू, भानु , रोहित कैमरों, राजा ठाकुर, मोहन चक्रधारी, अरविंद शर्मा आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news