धमतरी

पीएचसी सांकरा को मिला महतारी एक्सप्रेस, विधायक ने दिखाई झंडी
27-Aug-2023 2:53 PM
पीएचसी सांकरा को मिला महतारी एक्सप्रेस, विधायक ने दिखाई झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 अगस्त।
सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा पहुंचकर 102 महतारी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर सांकरा क्षेत्र के लोगों को राहत दी। 
ज्ञात हो कि सांकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत 35 से 40 ग्राम आते हैं और 42000 जनसंख्या है। एक वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती माताओं का किसी भी बीमारी या प्रसव के स्थिति में 102 वाहन से अस्पताल पहुंचाया जाता है। सांकरा में 102 की उपलब्धता होने से गर्भवती माताओं और बच्चों को नि:शुल्क 102 वाहन आसानी से उपलब्ध हो पाएगी। 

इस अवसर पर सांकरा अस्पताल में उपस्थित ग्रामीण कर्मचारी व जांच के लिए आने वाले 50-60 गर्भवती माताएं उपस्थित थीं, जिनको विधायक लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा अपने जन्म दिन के अवसर पर फल वितरण किया गया,  साथ ही साथ अस्पताल में मिलने वाले सेवाओं के बारे में मरीजों से पूछा और अस्पताल के चिकित्सक एवं स्टाफ को उच्च गुणवत्ता के साथ सेवा देने के लिए निर्देशित किया गया और साथ-साथ ग्रामीण जनों के समस्याओं को भी उनसे अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में लखन लाल ध्रुव, सविता सोन, सरपंच शशि ध्रुव, उपसरपंच पारस साहू, राजेन्द्र सोनी, डिकू सिन्हा, लखन लाल सिन्हा, कैलाश बिसेन, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल प्रभारी किशोर साहू, संजय साहू, गौतम कश्यप, वी.एस. ध्रुव, श्री कोर्राम, इन्दु ध्रुव, रितु ठाकुर, नितेश साहू, मंशाराम नेताम, भूपेन्द्र ध्रुव, मनीराम मानिकपुरी, एमन्त कुमार, एज.के. कश्यप बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं उपचार के लिए आये हुए मरीज उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news