धमतरी

बिरनासिल्ली उच्च स्तरीय पुल का काम हुआ शुरू -लक्ष्मी
27-Aug-2023 7:05 PM
बिरनासिल्ली उच्च स्तरीय पुल का काम हुआ शुरू -लक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 27 अगस्त। बिरनासिल्ली पूल निर्माण कार्य लगभग आठ करोड बाईस लाख की राशि से कार्य संचालित किया गया था जिसे वन विभाग द्वारा टायगर रिजर्व का हवाला दे कर बंद कर दिया गया था, जिसे सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के प्रयास से एक साल के अंदर वन जलवायु परिवर्तन विभाग से एनओसी लाकर कार्य प्रारंभ किया गया जिससे वनांचल वासियों ने विधायक के इस कार्य के लिये खुशी जताई।

   उल्लेखनीय है कि सिहावा विधान सभा क्षेत्र के एक बड़ा सा वन क्षेत्र उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व के क्षेत्र मे आता है जहा लगभग 36 ग्राम बसा हुआ है, जहां ग्रामीणों को आज सबसे बडी समस्या मूलभूत सुविधा की है। जहां हर निर्माण कार्य में वन विभाग केन्द्र शासन व एनटीसीए पर्यावरण मंत्रालय का हवाला देकर विकास कार्यों में ब्रेक लगा देती है। यही कारण है कि यह क्षेत्र आज विकास के मामले में काफी पीछे है।

क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने बताया कि विधायक बनते ही सबसे पहले प्राथमिकता वनांचल में सुविधाओं के लेकर दिया गया जहां की कांग्रेस की सरकार आम आदिवासी गरीब मजदूरों की सरकार है, जहां हमारी सबसे पहले प्राथमिकता आम ग्रामीणों की सुविधाओ को लेकर है। बिरनासिल्ली पूल को वन विभाग द्वारा स्टे लगा दिया गया जहा एनओसी में चार वर्ष का समय लगता है, मगर समस्या को देखते हुए हमने एक साल के भीतर ही एनओसी लाकर कार्य को फिर से प्रारंभ कर दिया।  वही बिरनासिल्ली पूल के निर्माण होते ही लखनपुरी, भीषमपुरी, अमलीडीही, फरसगाव, मुहकोट, आमझर, जोगीबिरदो, ठोठाझरिया के ग्रामीण को आवागमन में किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होगी व भरे बारिश में ब्लाक मुख्यालय से इनका संपर्क भी नहीं टूटेगा। अब टायगर रिजर्व क्षेत्र में जागी आस वहीं ग्राम बिरनासिल्ली बालका नदी सीआरपीएफ कैंप के पास लगभग आठ करोड बाईस लाख की लागत के पूल निर्माण से स्टे हटते व एनओसी मिलते ही टायगर रिजर्व के सोन्ढूर नदी खल्लारी नदी व अन्य नदियो तथा सडक निर्माण को लेकर ग्रामीणों में विधायक के इस पहल से उम्मीद जाग गई।

ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि जब रेल्वे के लिये बगैर मांग के केन्द्र सरकार एनओसी दे सकती है व सीक्स लाईन सडक़ निर्माण के लिए रिजर्व फारेस्ट में परमिशन मिल गया तो विधायक की मांग से सडक़ व पूल का एनओसी मिलना तय है।

उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि बेलरगांव अख्तर खान, राजेंद्र ठाकुर, सरपंच संघ अध्यक्ष राजू सोम, वेदराम साहू, दुर्गेश नंदिनी साहू, महेंद्र धेनुसेवक, दुर्गेश कश्यप, सावित्री बाई नेताम नीरा बाई नेताम उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news