धमतरी

स्कूली बच्चों ने मतदान कर चुना अपना नायक
27-Aug-2023 7:11 PM
 स्कूली बच्चों ने मतदान कर चुना अपना नायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 27 अगस्त। शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव(उ) में शाला नायक एवं कक्षा नायक का चुनाव मतदान के जरिए लोकतंत्रिक तरीके से किया गया। ताकि बच्चों में अभी से चुनाव प्रक्रिया की जानकारी हो। ग्राम पंचायत नवागांव-उमरदा के युवा सरपंच टिकेश साहू ने बताया कि बच्चे ही देश का भविष्य है, पढ़ लिखकर कल यहीं बच्चे जिम्मेदार नागरिक बन राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभायेगें, इस लिए इन्हें लोकतंत्र की जानकारी देने मतदान के माध्यम से अपना नेता चुनने के लिए प्रेरित किया गया।

शाला नायक के लिए उम्मीदवार के रूप में रंजना कंवर, सागर निर्मलकर एवं तुषार कंवर थे। मतगणना होने पर रंजना को 34 वोट मिले, सागर को 23 और तुषार को 9 वोट मिले। चुनाव में सभी बच्चों ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए रंजना को शाला नायक चुना।

इसी प्रक्रिया के तहत कक्षा पहली से वंश कंवर, दूसरी से साक्षी कंवर, तीसरी से डूमेन्द्र मानिकपूरी, चौथी से खिलेश्वरी कंवर एवं कक्षा- पाँचवी से हर्षिता साहू को कक्षा नायक चुना गया। विजयी बच्चों को अतिथियों द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। इस मौके पर देवनाथ साहू, खिलेश्वर साहू, विक्रम साहू, चेतन साहू, दीपेश, साहू, मोहित साहू, रीना चंद्राकर, बलराम साहू, लिलेश्वरी निर्मलकर, भूपेश्वरी साहू, पंकज साहू, संतोष दास वीणा कंवर,रेवती कंवर आदि शिक्षक, पालक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news