धमतरी

मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, हथियार और नक्सल सामान जब्त
28-Aug-2023 2:45 PM
मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, हथियार और नक्सल सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 अगस्त।
रविवार को जिले में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। घटनास्थल से जवानों ने हथियार और नक्सल सामान जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि जवानों को दो दर्जन से अधिक नक्सलियों की मौजूदगी होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर जवान जंगल की ओर रवाना हुए थे। 

जानकारी के मुताबिक धमतरी के बोराई थाना क्षेत्र स्थित ग्राम एकावारी के पास 25 से 30 नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। जिस पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की टीम रवाना हुई थी। जंगल में पहुंचते ही नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मैनपुर-नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के कमांड इन चीफ सत्यम गावड़े की टीम के एक नक्सली की मौत हो गई। दोनों तरफ से करीब 400 से 500 राउंड फायरिंग हुई।  

पुलिस पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के निर्देशन पर जिला धमतरी एवं गरियाबंद के संयुक्त ऑपरेशन टीम द्वारा हुए नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। 
मुखबिर से सूचना मिली की थाना बोराई क्षेत्रांतर्गत ग्राम एकावरी के जंगल में नक्सलियों द्वारा बैठक होने की सूचना मिलने पर तत्काल उप पुलिस महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियांबद अमित तुकाराम कांबले एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के कुशल नेतृत्व में आपसी सामंजस्य स्थापित कर ऑपरेशन के लिये तत्काल एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह एवं डीएसपी नक्सल ऑपरेशन आर.के. मिश्रा के हमराह में डीआरजी. धमतरी टीम में धमतरी डीआरजी.गरियाबंद एवं सीएएफ की टीम को अलग अलग पार्टी बनाकर संयुक्त रूप से कुल 60 का पार्टी गठित कर पार्टी रविवार की सुबह ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था।

जिसमें डीआरजी पार्टी धमतरी / गरियांबद का नेतृत्व नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह कर रहे थे तथा दूसरी पार्टी का नेतृत्व डीएसपी आरके मिश्रा नक्सल ऑपरेशन द्वारा किया जा रहा था। गस्त सर्चिंग के दौरान ग्राम एकावरी जंगल के पास पहुंचने पर पुलिस पार्टी को देखकर 20 कि संख्या में हथियारबंद प्रतिबंधित माओवादी नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी की हत्या करने एंव हथियार लूटने के नियत से अंधाधुन फायरिंग करने लगे पुलिस पार्टी द्वारा अपने बचाव में जवाबी फायरिंग किया गया, फायरिंग लगभग 01 घंटा चली जिसमें लगभग 880 राउंड चले, घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग गए। घटनास्थल का सर्चिंग करने पर एक वर्दी धारी नक्सली का शव एवं दो नग 303 रायफल तथा समान बरामद हुआ अन्य कार्रवाई की जा रही है। 

मुठभेड़ में और भी नक्सली के मारे जाने एवं घायल होने की संभावना है जिसमें और भी जांच सर्चिंग कार्रवाई की जा रही है।
जवानों ने दो बंदूक, नक्सली साहित्य, सोलर पेनल, नक्सली वर्दी, मैगजीन, कारतूस, रेडियो, पि_ू, मेडिकल सामग्री, सहित नक्सली उपयोग की सामाग्री सहित अन्य सामान बरामद किया गया। संपूर्ण कार्रवाई में मयंक रणसिंह एसडीओपी नगरी, आरके मिश्रा, डीएसपी नक्स, ऑप्स नगरी डीआरजी धमतरी, डीआरजी गरियाबंद,सीएएफ की टीम रही शामिल।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news