धमतरी

अंतिम सावन सोमवार को शिवजी की बारात में उमड़ी हजारों की भीड़
29-Aug-2023 2:21 PM
अंतिम सावन सोमवार को शिवजी की बारात में उमड़ी हजारों की भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 29 अगस्त। बोल बम सेवा समिति के बैनर तले आयोजित सावन महोत्सव का समापन प्रधानमंत्री मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से आए अघोरी नृतकों द्वारा निकाली गई शिव की बारात के संग हुआ। शोभायात्रा में ग्रामीण क्षेत्र से आएं हजारों भक्तों ने नाचते गाते भोलेबाबा को बिदा किया। इसके पूर्व मंडी परिसर में अंतिम सोमवार को हुए सामूहिक रूद्राभिषेक में भी खासी भीड़ उमड़ी।

सावन महोत्सव के तहत पुरानी मंडी परिसर कुरूद में दो महीने से चल रहे इस धार्मिक आयोजन में अंतिम सोमवार को भी हजारों शिवभक्तों ने पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया। 

आयोजन समिति के संरक्षक अजय चन्द्राकर ने सभी शिव भक्तों को इस पुण्य आयोजन में भाग लेने के लिए बधाई देते हुए सफलता का सारा श्रेय उपासकों को दिया। तत्पश्चात मंडी से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो पचरीपारा, तहसील, कारगिल चौक, पुराना बाजार होते हुए चंडी मंदिर पहुंची। इस बीच विभिन्न संघ संगठनों द्वारा फूल बरसा कर शिवभक्तों का स्वागत किया गया। विधायक अजय चन्द्राकर के नेतृत्व में निकाली गई शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण बनारस से आएं अघोरी दल रहा। 

जिन्होंने शिव पार्वती एवं अघोरियों का वेश धर शिवजी की बारात का जीवंत प्रदर्शन किया। तेज धूप के बावजूद हजारों भक्त डीजे की दिल दहलाने वाली धुन पर नाचते गाते शामिल हुए। जलेश्वर महादेव एवं चंडी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना उपरांत सैकड़ों पार्थिव शिवलिंगों को विसर्जन हेतु महानदी रवाना किया गया। अंत में बोलबम सेवा समिति अध्यक्ष भानु चंद्राकर ने अपने नेता, स्थानीय प्रशासन, मीडिया एवं सभी शिवभक्तों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। 

रात्रि में सोशल मीडिया पर स्तुति गान के बीच लोग महीने भर पहले हुए एक धार्मिक कार्यक्रम में उमड़ी महिलाओं की अनुशासित भीड़ की तुलना करते हुए इसे एक तरह का शक्ति प्रदर्शन करार दिया। इसके अलावा नेता की उंगली पकडक़र राजनीति में ऊंचा मुकाम हासिल करने वाले लोगों की गैरमौजूदगी को लेकर भी लोग सवाल उठाते रहे।  

बाहरहाल कार्यक्रम को सफल बनाने में भूपेंद्र चन्द्राकर, अनिल चन्द्राकर, रविकांत चन्द्राकर, शेखर चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, गौकरण साहू,मालकराम, कृष्णकांत साहू आदि शिवभक्तों का योगदान रहा।
——--

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news