धमतरी

सिलघट में हुई रात्रिकालीन कबड्डी स्पर्धा
08-Sep-2023 2:03 PM
सिलघट में हुई रात्रिकालीन कबड्डी स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 8 सितंबर।
ग्राम पंचायत सिलघट में आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता में नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जिलापंचायत सदस्य गोविंद साहू, युकां अध्यक्ष देवव्रत साहू, सरपंच खिलेश्वरी सिन्हा, होमेंद्र गजेंद्र, यतीश, पुरुषोत्तम सिन्हा, आदि अतिथियों ने मैदान में नारियल फोडक़र खेल का शुभारंभ किया।

ग्रामवासियों के सहयोग से वीर हनुमान कबड्डी दल सिलघाट द्वारा आयोजित एकदिवसीय प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि कुरुद नपं अध्यक्ष श्री चंद्राकर सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि कुरूद अंचल में कबड्डी के एक से बढक़र एक खिलाड़ी हैं। इस तरह के आयोजन से उन्हें अपने खेल हुनर को निखारने का मौका मिलता है, खुद को इस लायक तैयार कर वे भी राज्य और देश स्तर के खिलाड़ी बन सकते हैं।

इस अवसर पर प्रीतम ध्रुव, प्रकाश मानिकपुरी, विनय सिन्हा, मोनू साहू, धनेश्वर सिन्हा, मनीष, चेतन निषाद, योगेश्वर सोनकर, जंभेश्वर निषाद, पोखन यादव, मोहित सिन्हा, खेमलाल, ऋषभ साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news