बेमेतरा

मंत्री चौबे ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
08-Sep-2023 3:27 PM
मंत्री चौबे ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 सितंबर।
ग्रामीण पंचायत एवं सहकारिता मंत्री रविन्द्र चौबे ग्राम सहसपुर में करोड़ो रूपये के विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राजगीत अरपा-पैरी के धार से हुई। मंत्री चौबे ने छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार को किसान हितैषी सरकार बताया।

गांव में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मंत्री रविन्द्र चौबे सहसपुर-लालपुर मार्ग, मिनी स्टेडियम, सीसीरोड को मिलाकर कुल ढाई करोड़ रुपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं सहसपुर जलाशय का जीर्णोद्धार, धान खरीदी केंद्र में चबूतरा निर्माण,व विद्युतीकरण सहित कई सीसीरोड को मिलाकर तकरीबन साढ़े तीन करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर स्थानीय विधायकमंत्री रविन्द्र चौबे के साथ युवा नेता अविनाश चौबे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सन्तोष वर्मा, विधायक प्रतिनिधि-विनोद कुंजाम, सरपंच-दुर्गा/उपेन्द्र हंसा, सहकारी समिति अध्यक्ष लखन साहू, डेहरी सरपंच- शबनम ईदू मोहम्मद, बुंदेली सरपंच- प्रमिला बृजलाल निषाद, जितेंद्र श्रीवास, कमलेश साहू आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news