बेमेतरा

कपड़ा दुकान में चोरी करने घुसे चाचा-भतीजे वाहन सहित हुए गिरफ्तार
10-Sep-2023 2:57 PM
कपड़ा दुकान में चोरी करने घुसे चाचा-भतीजे वाहन सहित हुए गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 सितंबर।  ग्राम पथर्रा में संचालित कपड़ा दुकान में चोरी करने के पूर्व पकड़े गए चाचा भतीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शीतल निवासी बसनी ने थाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम पथर्रा में वह किराए पर एक कपड़ा दुकान संचालित करता है। पांच सितंबर की रात को वह दुकान बंद कर अपने घर ग्राम बसनी चला गया। उसी दिन रात को 2 बजे मकान मालिक लघु शंका करने घर के बाहर निकल रहा था कि कपड़ा दुकान के ऊपर छत से आदमी के भागने की आवाज आने पर उसने देखा कि कोई दुकान के किनारे खड़ा था। ये देखने के बाद उसने दुकानदार को जानकारी दी।

इसके बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुरेश निषाद बताया। वह चोरी करने की नीयत से अपने भतीजे शिवा निषाद निवासी बारगांव के साथ आया था। चोरी करने की नीयत से दुकान अंदर प्रवेश करना बताने पर आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380, 511, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी सुरेश निषाद एवं शिवा निषाद ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त कार कीमत 2.5 लाख रुपए जब्त कर लिया। उन्हें न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया। कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिन्हा व टीम शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news