बेमेतरा

राम मंदिर के नाम पर कागजों में खरीदी
12-Sep-2023 3:44 PM
राम मंदिर के नाम पर कागजों में खरीदी

पुजारी ने कहा- पार्षद निधि से एक भी कुर्सी उन्हें नहीं मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 सितंबर।
पार्षद निधि के व्यय में हुई गड़बड़ी में रोज नित नये खुलासे हो रहे हैं। वर्तमान में बेमेतरा नगर पालिका में वार्ड 19 के पार्षद पर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। जिसमें वार्ड 19 के गांधी मैदान सामुदायिक भवन के लिए 100 नग फाइबर कुर्सी, दो वेटिंग चेयर, दो नग अलमारी, एक नग वाटर कूलर की कागजों में खरीदी दिखाई जा रही है, जबकि वार्ड में गांधी मैदान सामुदायिक भवन नहीं है।

इस संबंध में पार्षद ने बताया कि यह सारी खरीदी राम मंदिर के लिए की गई है। मंदिर के पुजारी शिवकुमार पाठक के अनुसार मंदिर को पार्षद निधि से एक भी कुर्सी नहीं मिली है। एल्डरमेन निधि से 20-25 कुर्सियां मिली थी, जो मंदिर प्रांगण में पड़ी हुई है।

पुजारी ने कहा, नहीं मिली अलमारी व कुर्सियां

आरटीआई कार्यकर्ता नीतू कोठारी ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार पड़ताल करने पर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रविवार को पार्षद निधि से खरीदी गई सामग्री की पड़ताल के लिए राम मंदिर पहुंचने पर 100 प्लास्टिक चेयर, अलमारी मौके पर नहीं मिली। इस संबंध में मंदिर के पुजारी रामनारायण पाठक ने बताया कि पार्षद की ओर से कुर्सी व अलमारी नहीं मिली है।

अंतर विभागीय टीम गठित कर जांच की मांग 

नगर पालिका परिषद बेमेतरा की पार्षद निधि के अंतर्गत हुए व्यय की जांच के लिए आरटीआई कार्यकर्ता व निर्दलीय पार्षद नीतू कोठारी व पार्षद प्रवीण राजपूत ने कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा को ज्ञापन सौपा है। इस दौरान दोनों पार्षद ने कलेक्टर से अंतर विभागीय जांच टीम का गठन कर मामले की जांच की मांग की है। इस जांच टीम में नगर पालिका के अधिकारी को शामिल नहीं करने की मांग की गई, ताकि जांच निष्पक्ष हो सके।

सामग्री प्राप्ति के लिए पावती देने का दावा, पुजारी ने नकारा 

वार्ड पार्षद के अनुसार मंदिर के पुजारी राम नारायण पाठक ने 108 प्लास्टिक चेयर, दो वेटिंग चेयर, दो अलमारी प्राप्त होने की पावती दी है। जबकि मंदिर के पुजारी राम नारायण पाठक ने बताया कि उन्होंने समाग्री प्राप्ति के संबंध में कोई भी पत्र नहीं दिया है। यह सरासर झूठ है। पार्षद के लेटर पैड में पुजारी से पावती का दावा किया जा रहा है, जबकि उस पत्र में तारीख का उल्लेख नहीं है। पावती में वाटर कूलर का भी उल्लेख नहीं है।

शिकायतकर्ता नीतू कोठारी के अनुसार जिस वाटर कूलर के लिए वार्ड 5 के पार्षद राजू साहू की ओर से 48 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। इसी श्रेणी के वाटर कूलर के लिए वार्ड 19 में 1 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। इसके अलावा कि वाटर कूलर कब लगा है, यह भी जांच का विषय है, क्योंकि वाटर कूलर पर लिखे गए सत्र को मिटा दिया गया है।

एल्डरमेन निधि से दी गई कुर्सियों को पार्षद निधि का बता रहे  

गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर ‘छत्तीसगढ़’ पड़ताल के लिए राम मंदिर पहुंचा। यहां मंदिर का मुख्य पुजारी शिव कुमार पार्षद निधि से सामग्री मिलने को लेकर गोल-गोल जवाब देने लगा। पार्षद निधि से प्राप्त 100 कुर्सी को दिखाने के लिए कहने पर पुजारी ने मंदिर प्रांगण में रखी 20 से 25 कुर्सियां दिखाई। इन कुर्सियों की खरीदी एल्डरमेन निधि से हुई है, ना कि की पार्षद निधि से। इन कुर्सियों के पीछे एल्डरमेन निधि लिखा हुआ है।

पुजारी ने पावती दी है 

वार्ड 19 पार्षद रश्मि मिश्रा ने कहा कि मंदिर के पुजारी ने सामग्री प्राप्ति की पावती दी है। विभाग के इंजीनियर की ओर से भौतिक सत्यापन किया जाता है। यह आरोप झूठे व राजनीति से प्रेरित है।

सारी जिम्मेदारी पुजारी की

मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि राम मंदिर के पुजारी ने पार्षद को सामग्री प्राप्त होने की पावती दी है। ऐसी स्थिति में सारी जिम्मेदारी राम मंदिर के पुजारी की है। सामग्री की उपलब्धता संबंध में मंदिर का पुजारी ही बता पाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news