बेमेतरा

छत्तीसगढ़ सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है -विधायक छाबड़ा
12-Sep-2023 9:40 PM
छत्तीसगढ़ सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है -विधायक छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 12 सितंबर।  कृषि उपज मण्डी प्रांगण में शहर महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित तीजा-पोरा तिहार एवं मातृशक्ति सम्मान समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि तीज पर्व का माता-बहनों के लिए विशेष महत्व होता है। जिसमें वह निर्जला उपवास रहकर अपने सौभाग्य की सलामती की कामना करती हैं। महिलाएं विशेष रूप से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करती है और यह पूजा अर्चना निर्जला उपवास रहकर करती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। तीजा पोरा तिहार हमारी छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार में से एक है। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने तीजा त्यौहारों जैसे-तीजा, हरेली, कर्मा जयंती में शासकीय अवकाश घोषित कर लोगों को बड़ी सौगात दी है। इससे कामकाजी महिलाएं भी तीजा जैसे तीजा-त्यौहार में अपने मायके में रहकर मना रही हैं।

इस अवसर पर टीआर जनार्दन, रामेश्वर देवांगन, कविता साहू, शशिप्रभा गायकवाड़, ललित विश्वकर्मा, प्रवीण शर्मा, मिथेलश वर्मा, रेहाना रवानी, रानी सेन, आशीष राम ठाकुर, रीना साहू, इंदु सलूजा, ध्रुव रजक, चंदू शीतलानी, विनोद परगनिहा, टिकेंद्र परगनिहा, सुनील नामदेव, अर्पित परगनिहा, छोटू सलूजा, राजेश चंदेल, दिनेश साहू, आदि उपस्थित थे।

विधायक ने कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में जगह-जगह तीजा-पोरा मिलन के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। यह देखकर बड़ी प्रसन्नता होती है कि हम अपनी गौरवशाली परंपरा और संस्कृति से आज भी जुड़े हुए हैं और उसे आगे बढ़ा रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप हमारी माताएं-बहनें और बेटियां आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news