बीजापुर

गर्भवती को सुरक्षित नदी पार करवा जवानों ने अस्पताल पहुंचाया
15-Sep-2023 9:31 PM
गर्भवती को सुरक्षित नदी पार करवा जवानों ने अस्पताल पहुंचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15  सितंबर।
शुक्रवार को बचाव टीम के जवानों ने गर्भवती को सुरक्षित नदी पार करवाकर अस्पताल पहुंचाया।

जिले में लगातार हो रही बारिश से अंदरूनी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। जिससे अंदरूनी इलाकों के ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।  शुक्रवार को भैरमगढ़ तहसील के इंद्रावती नदी के सतवा घाट पर एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। उसे डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुँचाना जरुरी था। इसकी जानकारी भैरमगढ़ के एसडीएम और बीजापुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजय रामटेके के पास पहुंची। 

अफसरों के निर्देश पर  महिला को नदी पार करवाने के लिए जवानों की बचाव टीम को कॉल किया गया। जिसके बाद 10 जवानों की रेस्क्यू टीम इंद्रावती नदी के सतवा घाट पहुंची और गर्भवती को अस्पताल पहुँचाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया।

रेस्क्यू टीम के जवानों द्वारा गर्भवती महिला रीना कश्यप को सुरक्षित नदी पार करवाकर उसे अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बचाई। फिलहाल गर्भवती महिला रीना अस्पताल में भर्ती हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news