बीजापुर

छत्तीसगढ़ जूनियर गल्र्स फुटबॉल टीम का धमाकेदार आगाज
20-Sep-2023 9:10 PM
छत्तीसगढ़ जूनियर गल्र्स फुटबॉल  टीम का धमाकेदार आगाज

बीजापुर स्पोर्टस एकेड़मी की बिन्दु तेलम 5 गोल दागकर प्लेयर ऑफ द मैच रही
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 20 सितंबर।
ऑल इंडिया फुटबाल संघ द्वारा जूनियर गल्र्स नेशनल फुटबाल चैम्पियनशिप 2023-24 का आयोजन ओडिशा के भुवनेश्वर में 20 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक किया जा रहा है। 

उक्त प्रतियोगिता में बीजापुर स्पोर्टस एकेड़मी से कुमारी बिन्दु तेलम, कुमारी जानकी कोरसा, आरती एक्का एवं सुजाता कोरम का चयन छत्तीसगढ़ टीम में किया गया है। छत्तीसगढ़ फुटबॉल एषोसिएषन द्वारा छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधत्व किये के लिए बीजापुर स्पोर्टस एकेड़मी के फुटबॉल कोच कुमारी ज्योति यादव (एनआईएस ’’सी’’ लाईसेंस) को नेशनल फुटबॉल टीम का हेड कोच का दायित्व सौंपा गया है। 20 सितम्बर को छत्तीसगढ़ टीम का पहला मैच हिमाचल प्रदेष के साथ हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने धमाकेदार आगाज करते हुए बीजापुर स्पोर्टस एकेड़मी की कुमारी बिन्दु तेलम द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार 5 गोल दागे हैं। 

बिन्दु तेलम के प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ की टीम ने हिमाचल प्रदेश की टीम को 19-0 हराया। उनके बेहतरीन प्रदर्शन से उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया है। छत्तीसगढ़ टीम का आगामी मैच 22 सितम्बर को तमिलनाडू से होना है। एकेड़मी के खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं कोच कु. ज्योति यादव के बेहतरीन कोचिंग के लिए बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कटरा ने बधाई देते हुए आगामी मैचों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं सीईओ जिला पंचायत रविकुमार साहू व डिप्टी कलेक्टर एवं जिला खेल अधिकारी दिलीप कुमार उईके ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news