बीजापुर

एमसीएच में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी कर निकाली 1.5 सेमी की गांठ
25-Sep-2023 7:49 PM
एमसीएच में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी  कर निकाली 1.5 सेमी की गांठ

बीजापुर, 25 सितंबर। भैरमगढ़ निवासी 26 वर्षीय युवती को पेट में दर्द की शिकायत थी। डॉक्टरों को परीक्षण के बाद उसके अंडाशय में बड़ी गांठ होने का पता चला। मातृ एवं शिशु संस्थान एमसीएच उत्सव सह  जि़ला चिकित्सालय बीजापुर में स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की मदद से लगभग 9 & 8 सेमी गांठ को पूरी तरह से निकाला गया। 

सर्जरी इस तरह से की गई कि सिस्ट को हटाने में अंडाशय को कोई नुकसान नहीं हुआ, जिससे उसे सर्जरी के बाद फिर से गर्भवती होने और अपने परिवार को पूरा करने में कोई समस्या न हो। मरीज 2-3 दिनों में अपनी सामान्य गतिविधियों को फिर से शुरू करने में सक्षम हो गई और उसे स्वस्थ स्थिति में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

लेप्रोस्कोपी एक प्रकार की सर्जिकल प्रक्रिया है, जो एक सर्जन को त्वचा में बड़े चीरे लगाए बिना पेट के अंदर ऑपरेशन करने में सक्षम बनाती है। इस प्रक्रिया को  आम तौर से दूरबीन से शास्त्रक्रिया के रूप में जाना जाता है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन की गहरी रुचि से डीएच में ऐसी सर्जरी करना संभव हो गया है। आमतौर पर यह सर्जरी बड़े अस्पतालों में की जाती हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news