बीजापुर

मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का आयोजन
25-Sep-2023 8:56 PM
मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का आयोजन

भोपालपटनम, 25 सितंबर। सोमवार को चेरपल्ली कैम्प में मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा अभियान का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। 

कमाण्डेन्ट किशोर कुमार 170 बटालियन के.रि.पु.बल के निर्देशानुसार गाँव चेरपल्ली में देश के लिए शहीद हुए वीर एवं वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश - अमृत कलश यात्रा अभियान का आयोजन गाँव चेरपल्ली में किया गया। 

यह अभियान 16 अगस्त से आरंभ हुआ है जो हर ब्लॉक, नगर निगम, ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मनोज कुमार, जीडी कुशलप्पा, जयकुमार साहू, सचिव निमैया तलाडी सरपंच दशरथ वासम, ग्राम पंचायत चेरपल्ली सदस्य व ग्राम पटेल चेरपल्ली तथा ग्रामीण उपस्थित रहे। 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि गाँव के सामान्य व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बताते हुए देश की माटी से जोडऩा है भारत के वीर सपूतों को आजादी के मौके पर याद करना तथा उनकी स्मृति में अमृत सरोवरों के नजदीक ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम स्थापित करना है। इस अभियान के दौरान देशभर में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सम्पूर्ण देश के दर कोने से एकत्रित की गई मिट्टी को लेकर कलश देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगा जिससे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास मिट्टी और पौधों को मिलाकर अमृत वाटिका बनाई जाएगी। मिट्टी का नमन और वीरों का वंदन मेरी माटी मेरा देश अभियन के प्रमुख घटक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news