बीजापुर

संपूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान का आयोजन
25-Sep-2023 9:13 PM
संपूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 25 सितंबर।
जिला अंधत्व निवारण समिति बीजापुर के द्वारा 25 से 30 सितंबर तक संपूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए जिले से एक विकासखंड बीजापुर को चयनित किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत दृष्टिहीनता का सर्वेक्षण ,मोतियाबिंद मरीजों का पंजीयन कर उनके ऑपरेशन के लिए जिला चिकित्सालय लाने एवं उनका ऑपरेशन करवाने के लिए मितानिनों को आदेशित किया गया है। 

मितानिनों द्वारा चिन्हित रोगियों को नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा परीक्षण किया जाएगा। अलग-अलग उपस्वास्थ्य केंदों में जाकर नेत्र सहायक अधिकारी इन मरीजों का परीक्षण करेंगे ज्यादा प्रयास दोनों आंखों में मोतियाबिंद रोगियों की शल्य क्रिया कर उन्हें दृष्टिहीनता से मुक्त किया जाना है।  

जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेक के निर्देश में संपूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान को सफलतापूर्वक आयोजन के लिए निर्देशित किया गया है।

अंधत्व निवारण समिति के नोडल आधिकारी डॉ. तरुण कंवर एवं सहायक नोडल अधिकारी मनीषा देवांगन द्वारा संपूर्ण नेत्र सुरक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news