बीजापुर

निविदा प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप, भाजपा ने की जांच की मांग
26-Sep-2023 9:26 PM
निविदा प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप, भाजपा ने की जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 26 सितंबर। 
नगर पंचायत भोपालपट्टनम द्वारा अधोसंरचना मद के तहत निर्माण कार्य के लिए निविदा आमंत्रित पद्धति में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भाजपा ने जाँच की मांग करते हुए कलेक्टर को आवेदन दिया है।

मीडिया को जारी बयान में बीजापुर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने बताया कि नगर पंचायत भोपालपट्टनम द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत कुल बारह निर्माण कार्य के लिए पत्र क्रमांक 641 दिनांक 8 अगस्त को मैनुअल पद्धति से निविदा आमंत्रित किया गया था और आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त व निविदा प्रपत्र प्रदाय करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर एवं निविदा जमा खोलने की अंतिम तिथि 8 सितम्बर रखी गई थी।

इस पूरे प्रक्रिया में समय निर्धारित नही किया गया था,जो कि पूर्वतया मिथ्या व फर्जी था। जबकि निविदा आमंत्रण हेतु बहुप्रसारित प्रादेशिक दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशन किया जाना चाहिए था,जो कि ऐसा नही किया गया।

मुदलियार ने आगे बताया है कि निविदा प्रपत्र भी नगर पंचायत भोपालपट्टनम द्वारा नही दिया गया और न ही निविदा प्रपत्र प्राप्ति की रसीद काटी गई व रसीद की राशि भी निर्धारित समय मे जमा नही किया गया। मुदलियार ने आरोप लगाया है कि उक्त कृत्य से यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि स्थानीय विधायक और नगर पंचायत भोपालपट्टनम के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी द्वारा चहेते ठेकेदार एवं सत्तारुढ़ राजनीतिक दल के सदस्यों को लाभ पहुंचाने  के उद्देश्य से फर्जीवाड़ा किया गया है। 

मुख्य नगर पंचायत अधिकारी द्वारा निविदा संबंधित प्रक्रिया का पालन न कर फर्जी एवं गोपनीय तरीके से बेक डेट में कर विधायक के चहेतो को आर्थिक लाभ पहुंचाने की मंशा से किया गया है ।यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है। वहीं श्रीनिवास मुदलियार ने यह भी आरोप लगाया है कि  ठीक इसी तरह का फर्जीवाड़ा का खेल नगर पंचायत भैरमगढ़ के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी द्वारा भी लगभग दो करोड़ की निर्माण कार्यों में गोपनीय टेंडर दी है। इसकी भी जाँच की मांग उन्होंने कलेक्टर से की हैं। 

जिलाध्यक्ष ने निविदा गड़बड़ी के खेल में विधायक पर आरोप लगाया है कहा कि तमाम उक्त कृत्य निजी कमीशन के लिए स्थानीय विधायक ने दबाव में कार्य करवाया है। वहीं अब दोनो नगर पंचायत से जारी निविदा की निष्पक्ष जाँच कर टेंडर को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर उचित कार्यवाही की मांग भाजपा की ओर से किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news