रायगढ़
सडक़ किनारे बस पलटी, बाल-बाल बचे यात्री
27-Sep-2023 4:47 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 सितम्बर। मंगलवार की शाम यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में एक यात्री को चोट आई है। घटना धरमजयगढ़ के पास घटित हुई।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के केवड़ाबाडी बस स्टैण्ड से मंगलवार की शाम तकरीबन 5 बजे यात्रियों लेकर निकली शमीम बस धरमजयगढ़ नीचे पारा पेट्रोल पंप के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई। बताया जा रहा है कि चलती बस के सामने का पट्टा अचानक टूट गया जिससे बस अनियंत्रित हो गई और यह घटना घटित हो गई जिससे बस में सवार एक लडक़ी के पैरों में चोटे आई है। जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया है। इसके अलावा बस में सवार अन्य किसी को भी चोट नहीं आई है।