बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 30 सितम्बर। पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस पर शहर में जुलूस निकाला गया। जुलूस में मुस्लिम समाज के बच्चे, युवा व हर उम्र और तबके के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग नारे तकबीर अल्लाहो अकबर, नारे रिसालत या रसूल अल्लाह, सरकार की आमद मरहबा, पत्ती-पत्ती, फूल-फूल या रसूल या रसूल नारा लगा रहे थे।
हाथों में इस्लामी झंडा और तिरंगा लेकर मुस्लिम जमात खाने से निकलकर जुलूस नगर में पहुंचा तो इसका जोरदार स्वागत हुआ। शहर के विभिन्न जगहों पर स्टॉल लगाकर जूस व मिठाई के साथ स्वागत किया। शहर भ्रमण करने के बाद वापस मुस्लिम जमात खाने में पहुंचे। जहां परचम पोसाई की रस्म अदा की सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया। वतन की सलामती की और भाईचारा बना रहे की दुआएं भी मांगीं। इसके बाद उपस्थित लोगों के बीच सिरनी तकसीम की गई, फिर कार्यक्रम का समापन किया गया।