बलौदा बाजार

जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आज
30-Sep-2023 8:40 PM
 जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आज

बलौदाबाजार, 30 सितंबर। एक अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वेच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल बलौदाबाजार में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि एक अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जिला अस्पताल के ब्लड बैंक विभाग में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. अशोक वर्मा के अनुसार 18 से 65 वर्ष का कोई भी व्यक्ति महिला या पुरूष रक्तदान कर सकते हैं जिसका वजन 45 किग्रा से अधिक और हीमोग्लोबिन 12.5 मिग्रा होना चाहिए। रक्तदान को जीवन दान माना जाता है। एक व्यक्ति के रक्तदान से 4 मरीजों के जान की रक्षा की जा सकती है। साल में 4 बार रक्तदान किया जा सकता है । एक समय मे 350 मिली रक्त ही निकाला जाता है। रक्तदान से कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर नया रक्त बना लेता है।

रक्त दान से प्राप्त रक्त का उपयोग दुर्घटना, सिकल सेल, थैलीसीमिया, एनीमिया, हीमोफीलिया जैसे आवश्यक चिकित्सा इमरजेंसी में कर के किसी मरीज की जान बचाई जा सकती है। सीएमएचओ डॉ. एम पी महिस्वर ने लोगों से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस नेक कार्य मे सहयोग की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news