बलौदा बाजार

चुनावी फंडिंग के लिए शराब भट्ठी बनी सहारा
01-Oct-2023 3:17 PM
चुनावी फंडिंग के लिए शराब भट्ठी बनी सहारा

सुपरवाइजर की शिकायत निराधार-आबकारी अफसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 अक्टूबर। 
सहायक आयुक्त आबकारी के खिलाफ सुपरवाइजरों ने मोर्चा खोला। कलेक्टर को लिखित शिकायत में बताया कि वे प्रताडि़त करते हैंं।

आरोप है कि सहायक आयुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के समस्त देशी एवं विदेशी मंदिरा दुकानो के सुपरवाईजरो को निर्देशित किया गया था कि अगामी चुनाव में चुनाव की फंडिग हेतु सभी दुकान के सुपरवाईजरो से प्रति माह दो से तीन लाख रू .की मांग की गई। 

विकास कुमार गोस्वामी की शर्त यह है कि समस्त सुपरवाइजऱ कोई भी गलत कार्य कर जैसे (ओवर रेटिंग एवं कोचिंया बनाकर अधिक मात्रा मे मदिरा देना या मदिरा में पानी मिलावट कर मदिरा विक्रय करना)या कहीं से भी इस शर्तिया फंडिंग को पूरा करना है। मेरे द्वारा दिए गए निर्देश या आदेश का जिस सुपरवाइजऱ द्वारा पूरा नहीं किया जाता है तो उसका स्थानांतरण या कार्यमुक्त कर ब्लैकलिस्ट किया जाएगा या किसी आरोप में जेल दाखिल करा दिया जाएगा।

सुपरवाइजरों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत में बताया कि विकास गोस्वामी के द्वारा बोला गया था जिससे सभी सुपरवाइजऱ डरे और सहमे हुए थे। इस फंडिंग की शिकायत हम सभी सुपरवाइजऱो द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त छत्तीसगढ़ को 20/09/2023 को किया था और उसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, आबकारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ और कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा को दिया गया था जिसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई। और इस शिकायत की जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त विकास गोस्वामी को हो चुका है और अब उनके द्वारा सभी सुपरवाइजऱ को प्रताडि़त करते हुए मेरे खिलाफ शिकायत कियो हो करके अधिक पैसों की मांग की जा रही है। 

पैसा नहीं देने पर मौखिक रूप से स्थानांतरण एवं एवं कार्यमुक्त कर ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दिया जा रहा है।जिसकी शिकायत 29 सितंबर 23 को हम सभी सुपरवाइजऱ द्वारा कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा को एक आवेदन दिया गया जिसमें सभी सुपरवाइजऱ की मांग है कि एक सप्ताह के भीतर कोई उचित कार्यवाही की जाए और यदि कोई उचित कार्यवाही नहीं होने पर सभी सुपरवाइजऱ एवं समस्त दुकान कर्मचारियों द्वारा इस प्रताडऩा से मजबूर होकर दुकानों को बंद कर जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ पुतला दहन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस संबंध में इस संबंध में सहायक आयुक्त विकास गोस्वामी ने बताया कि जो सुपरवाइजर ओवर रेट में शराब बिक्री कर रहे थे और मिलावटी शराब बेच रहे थे या जिनके विरुद्ध लगातार शिकायत आ रही थी सिर्फ उनके ऊपर कार्रवाई की गई है जिससे बौखला कर यह शिकायत की गई है। सुपरवाइजर की शिकायत निराधार है मामले में जांच चल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news