बलौदा बाजार

गाँधी-शास्त्री जयंती पर डीएवी स्कूल सकरी में रक्तदान शिविर
03-Oct-2023 7:58 PM
गाँधी-शास्त्री जयंती पर डीएवी स्कूल सकरी में रक्तदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 3 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में अविस्मरणीय एवं प्रेरणादायक यादगार बनाने  सकरी के डी ए व्ही स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन  किया गया।  शिविर में 40 यूनिट रक्तदान किया गया।

रक्तदान का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी अध्यक्षता ग्राम पंचायत संकरी के सरपंच पुराईन बाई साहू उप सरपंच ओंकार साहू एवं विशिष्ठ अतिथि ग्राम सकरी के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया, जिसमें बेल फिशर फाउंडेशन अकलतरा जांजगीर-चंपा का महत्वपूर्ण योगदान रहा, साथ ही इसमें अभिभावकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में रक्तदान किया।

बेलफर फाउंडेशन अकलतरा के अध्यक्ष अविनाश के द्वारा ऐसे शिविरों को आने वाले समय में लोगों को प्रेरित करने के लिए और बड़े स्तर पर करने के जरूरत बताई, जिससे रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया जा सके। संस्था के सचिव चिराग ने डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के प्रबंधन की प्रशंसा की और उन्होंने बताया कि यह किसी स्कूल स्तर पर पहला कार्यक्रम है।

रक्तदान में डीएवी स्कूल सकरी की स्टाफ वर्षा कश्यप मुकेश कुमार टंडन गौरव प्रकाश शर्मा एवं आयुषी शर्मा एजाज एजाज अली नीरज वर्मा मुकेश साहू एवं संस्था प्रमुख इंचार्ज शिवेंद्र कुमार विश्वकर्मा के द्वारा भी रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया गया।

मुख्य अतिथि अभिषेक तिवारी ने कहा कि रक्तदान महादान है, दुनिया में इससे बढक़र और संसार में कोई कोई दान नहीं है, यह दान मनुष्यों की जीवन को बचाने के लिए दिया जाता है। इस पुण्य कार्य में भाग लेकर अधिक से अधिक लोगों द्वारा रक्तदान किया जाए, क्योंकि रक्त देने से मनुष्यों में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती बल्कि कुछ दिनों के पश्चात पुन: शरीर में उतनी मात्रा में रक्त का संचार हो जाता है।

कार्यक्रम के दौरान बलौदाबाजार से लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, अमित केसरवानी, राजेश कुमार साहू, पुरुषोत्तम साहू द्वारा भी विशाल रक्त दान शिविर में उपस्थित होकर लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करने में  महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी रक्तदाताओं को प्रबंधन की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह एवं विहिप जिला अध्यक्ष द्वारा हनुमान चालीसा भेंट स्वरूप दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news