बलौदा बाजार

भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
04-Oct-2023 6:40 PM
भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

राजीव गांधी युवा मितान क्लब का सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाज़ार, 4 अक्टूबर। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं की भूपेश सरकार ने शासन में भागीदारी सुनिश्चित की है। उक्त बातें सुहेला में अयोजित विधानसभा स्तरीय राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सम्मेलन में सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद् ने मुख्य आतिथ्य की आसंदी से कही।

श्री शर्मा ने कांग्रेस के पांच साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 2500 समर्थन मूल्य, कर्ज माफ, छत्तीसगढ़ की धार्मिक सांस्कृतिक विरासत की रक्षा, शिक्षा, चिकित्सा ,मजदूरों, भूमिहीन, बुजुर्ग, व्यापारी सहित हर वर्ग का ध्यान रख योजनाएं लागू किया है, जिसके फलस्वरूप आज छत्तीसगढ़ की जनता खुश हैं। पंद्रह साल तक झूठे वादे कर छत्तीसगढिय़ा जनता को ठग कर जेब भरने वाली भाजपा के नेता चुनाव आते ही झूठ और धोखा परोसने के लिए तैयार हैं, जिनसे सतर्क रहना है।

सम्मेलन की अध्यक्षता कर रही पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से गांव स्तर पर युवाओं के द्वारा महात्मा गांधी, राजीव गांधी के सपने के अनुरूप संस्कारित एवम विकसित गांव का निर्माण करना है। युवा सजग होकर सरकार की योजनाओं को, हमारी संस्कृति को सरक्षण प्रदान कर रहे हैं यह राजीव युवा मितान क्लब की सफलता है।

पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा की अगुवाई में 210 राजीव युवा मितान क्लब के लगभग पांच हजार प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए।

गरिमामयी आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस सयुक्त महामंत्री दिनेश यदु,जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि तिल्दा पुनाराम वर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सयुक्त महामंत्री गंभीर सिंह ठाकुर, सरपंच सुहेला ,राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा समन्वयक भानु वर्मा उपस्थित रहे। सम्मेलन को सभी अतिथि गणों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पार्षद तिल्दा लक्ष्मीनारायण वर्मा ने किया।

उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेंद सिंह ठाकुर, मनोज वर्मा, शालिक सिंह ठाकुर, नेम सिंह कटियार,राजा तिवारी, अयाज अहमद फारूकी , सुशील तिवारी, संजीव सिंह, के के वर्मा,ललिता यदु, अर्चना सिंह ठाकुर, प्रमिला वर्मा रवि वर्मा, शशि वर्मा,लखेष साहू, प्रभाकर मिश्रा गणेश शंकर साहू, मनोज प्रजापति,आर्यन शुक्ला , हरीश वर्मा, बिशन साहू, पार्वती वर्मा,कामरान अंसारी, रामू जांगड़े सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि, कांग्रेस नेता गण उपस्थित रहे।

रजत कश्यप, प्रमोद वर्मा,योगेश वर्मा नवीन वर्मा, मंगल जांगड़े, गंगा साहू, टीकाराम साहू प्रशांत गुप्ता, गजानंद साहू अध्यक्ष युवा कांग्रेस, किशोर बघेल,प्रेमनारायण साहू, टिकेश्वर साहू, गणेशु ध्रुव,राजा वर्मा , दिलीप वर्मा, शेखर, रमेश गणहरे, ललित कुर्रे, मनोज वर्मा, दिगेश्वर यदु, राजा लहरे, मुनींद्र साहू, पवन यदु, शीतल, संदीप, दुर्गेश साहू, पिकेश जयसवाल, रिंकू , नरेंद्र, चेतन साहू, दीपक मनहरे, प्रेम सोनवानी , कमलेश्वर यदु , देवक जांगड़े , उमाशंकर , सुरेंद ध्रुव, सुरेश वर्मा सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि, कांग्रेस नेता गण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news