बलौदा बाजार

बंद ढाबे में चोरी छिपे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री, 2 गिरफ्तार, 2 फरार
04-Oct-2023 10:17 PM
बंद ढाबे में चोरी छिपे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री, 2 गिरफ्तार, 2 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बलौदाबाजार,  4 अक्टूबर। बलौदा बाजार के हिरमी इलाके में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ। एक बंद पड़े ढाबे में चोरी छिपे फैक्ट्री संचालित हो रही थी। पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं 2 फरार हो गए। ढाबे से भारी मात्रा में खाली बॉटल और ढक्कन समेत होलोग्राम जब्त किया गया। 

बताया गया कि दीगर राज्य से कर्मचारी बुलाकर नकली शराब बनवाई जा रही थी । 

पुलिस के अनुसार 3 अक्टूबर को सूचना मिली कि अभी रात्रि में कुछ लोग सफेद रंग की स्कूटी वाहन से भारी मात्रा मे शराब ग्राम मोहरा के तरफ से ग्राम देवसुंद्रा लाने वाले है।  मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक शशांक सिंह ठाकुर, सउनि राजेश सेन, प्रआर,  आरक्षक के ग्राम देवसुन्द्रा खपरी रोड पुल पर पहुंचकर नाकाबंदी किया गया। उसी दौरान मोहरा के तरफ से आ रही  स्कूटी क्र. सीजी 10 वाय 9781 को रोका गया।

स्कूटी के फुटरेस्ट वाले हिस्से मे एक प्लास्टिक का भरा हुआ बोरा रखा था। स्कूटी चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम शिशिर वैष्णव (28 वर्ष) शिशिर कुथरौद थाना सुहेला का रहने वाला बताया। उसके कब्जे में रखे बोरा को चेक करने पर उसके अंदर देशी मसाला शराब रखा हुआ था। 

शिशिर वैष्णव से पूछताछ में बोरा के अंदर 100 पौवा नकली देशी मसाला शराब होना बताया, जिसे गुलाब अंसारी, शंकर धीवर, विकास महतो के साथ मिलकर ग्राम हिरमी में गुलाब अंसारी के बंद पड़े साहिल बिरायनी सेंटर नाम के ढाबा के अंदर देशी स्पीरिट में पानी एवं डाई मिलाकर शराब बनाकर देशी मसाला शराब के खाली शीशीयों में भरकर उपर से फर्जी ढक्कन लेबल एवं स्टीकर लगाकर निर्माण करना एवं उसे सप्लाई करने के लिए लाना बताया। साथ ही गुलाब अंसारी, विकास महतो एवं शंकर धीवर को और ज्यादा नकली माल के साथ उसके ढाबा में होना बताया।

मौके पर नकली देशी शराब गिनती करने पर 100 पौवा नकली देशी मसाला शराब होना पाया गया। आरोपी शिशिर वैष्णव के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरा के अदर 100 पौवा नकली देशी मसाला शराब मात्रा 18 ब.लि. किमती लगभग 11,000, एक मोबाईल किमती 8000,  एक सफेद रंग की स्कूटी क्रमांक सीजी10 वाय 9781 किमती लगभग 25,000 कोजब्त किया गया। आरोपी शिशिर वैष्णव का कृत्य धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का अपराध घटित करने का साक्ष्य पाये जाने से  गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।

आरोपी के बताये अनुसार एवं उसके निशानदेही पर हमराह स्टाफ ग्राम हिरमी साहिल बिरयानी सेंटर पहॅंचकर रेड किया गया। पुलिस को आता देख अंधेरा का फायदा उठाकर गुलाब अंसारी एवं शंकर धीवर फरार हो गये। मौके पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर अपना नाम विकास कुमार महतो सुहेला बताया। ढाबा के अंदर जांच करने पर देशी मसाला शराब की खाली शीशीयां, नये ढक्कन, नकली लेबल, स्टीकर, होलोग्राम स्टीकर, अल्कोहल मीटर, कलर डाई आदि सामान रखा मिला।

3 प्लास्टिक बोरा के अंदर भरे नकली देशी मसाला शराब प्रत्येक बोरा में 100 नग कुल 300 पौवा देशी मसाला शराब मात्रा 54 ब.लि. किमती लगभग 33,000,  40 लीटर वाली नीले रंग की प्लास्टिक जरिकेन जिसमें क्रमश- 04 ब.लि.,  ब.लि., 1.5 ब.लि., 2.5 ब.लि. जुमला 07 ब.लि. शराब बनाने में प्रयुक्त स्पीरिट भरा है,  एक 05 लीटर वाली पारदर्शी प्लास्टिक डिब्बा मे भरा हुआ नकली शराब बनाने मे प्रयुक्त गाढे कत्था रंग का कलर/डाई, देशी मसाला शराब की नकली पीले रंग की लेबल 14 पत्ता, जिसमें 840 नग लेबल है, देशी मसाला शराब की नारंगी रंग की लेबल 2870 नग, नकली होलाग्राम स्टीकर 138 पत्ता जिसमें 5796 स्टीकर है,  देशी मसाला शराब शीशी का पीले रंग का ढक्कन 530,  पेपर ग्लू 2,  अल्कोहल मीटर 2,  कैची,  अपराध में प्रयुक्त एक काले रंग की स्कूटी क्रमांक सीजी07 एलके 0787 किमती लगभग 12,000, चार  प्लास्टिक बोरा के अंदर रखे कुल 400 देशी मसाला शराब की खाली पौवा शीशी, एक मोबाईल फोन किमती लगभग 10,000 को जब्त  किया गया। 

आरोपी विकास कुमार महतो का कृत्य धारा 34 (2), 36 आबकारी एक्ट का अपराध घटित करने का साक्ष्य पाये जाने से गिरफ्तार किया।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news