बलौदा बाजार

मुख्य मार्ग से छात्रावास तक पहुंच मार्ग नहीं
05-Oct-2023 6:39 PM
मुख्य मार्ग से छात्रावास तक पहुंच मार्ग नहीं

बारिश में कीचड़ से आवागमन में होती हैं दिक्कतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 अक्टूबर। जिला मुख्यालय से जुड़े ग्राम कोकड़ी के आश्रित गांव भाटागांव में मुख्य मार्ग से कुछ मीटर की दूरी पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का निर्माण शासन के लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार द्वारा किया गया है, किंतु मुख्य मार्ग से छात्रावास तक पहुंच मार्ग नहीं बनाया गया है। बारिश के मौसम में इस मार्ग पर कीचड़ की वजह से विद्यार्थियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

विदित हो कि 50 सीटर छात्रावास के समीप स्थित तालाब के पानी का ओवरफ्लो भी छात्रावास के मुख्य गेट के ठीक सामने से बहकर आगे कोकड़ी नाले में जाकर मिलता है। वहीं बाजू में गोठान होने से कीचड़ भरे इस मार्ग पर विद्यार्थियों का आवागमन और अधिक कष्टदायक हो जाता है।

विद्यार्थियों ने बताया कि इस संबंध में छात्रावास के अधिकारियों समेत आदिवासी विकास विभाग में भी जानकारी दिया गया है। इसके बावजूद मार्ग को पक्का किए जाने अथवा बारिश के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था करने कोई प्रयास नहीं किया गया है।

निर्माण की मांग की गई

उल्लेखनीय है कि इस छात्रावास में बलौदा बाजार के ग्रामीण छात्रों के साथ-साथ बार नयापारा अभ्यारण क्षेत्र के आदिवासी छात्र निवास रहते हैं, जो जिला मुख्यालय में स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत हैं। पहुंच मार्ग का न होना उन्हें परेशानी में डाल देता है। इन दिनों लगातार हो रही बारिश के चलते विद्यार्थियों के आवागमन के दौरान उनके गणवेश व जूते कीचड़ में खराब हो जाते हैं।

छात्रावास में रहने वाले आदिवासी छात्रों ने बताया कि उन्हें उनके द्वारा उच्च अधिकारियों के पास जाकर इस पहुंच मार्ग के लिए निर्माण की मांग की, पर उन्होंने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। विद्यार्थियों ने आवागमन में हो रही दिक्कतों के चलते मुख्य मार्ग से छात्रावास तक पहुंच मार्ग निर्माण की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news