कोण्डागांव

छात्रावास नहीं, कॉलेज विद्यार्थियों ने पैदल रैली निकाल एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
07-Oct-2023 3:13 PM
छात्रावास नहीं, कॉलेज विद्यार्थियों ने पैदल रैली निकाल एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 7 अक्टूबर।
स्व. महेश बघेल शासकीय दंडकारण्य महाविद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के रहने के लिए छात्रावास की व्यवस्था न होने से आक्रोशित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को पैदल रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। 

विद्यार्थियों ने मांग की कि जल्द से जल्द महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था करवाई जाए, अन्यथा आने वाले दिनों में हम उग्र आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे। 

दूरस्थ अंचलों से पढऩे आए छात्राओं को होती है परेशानी 

इस संबंध में छात्र नेता रोहित नाग ने बताया कि महाविद्यालय में कई ऐसे बच्चे पढऩे आते हैं, जो केशकाल विकासखंड के दूर दराज क्षेत्रों में निवास करते हैं तथा उनका परिवार भी आर्थिक रूप से गरीब हैं। ऐसे में वह बच्चे महाविद्यालय से बाहर रहने एवं जीवन यापन करने का खर्च नहीं उठा पाएंगे। 

समय पर मांग पूरा नहीं होने पर कर सकते हैं आंदोलन

महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए शांतिनगर में भवन निर्माण करवाया गया है,  लेकिन वहां वर्तमान में एकलव्य आवासीय विद्यालय संचालन होने के कारण बच्चों के रहने की सुविधा नहीं है। ऐसे में हमने मांग की है कि प्रशासन न्यूनतम 50 बालक एवं 50 बालिकाओं के रहने के लिए छात्रावास की व्यवस्था करें। यदि हमारी मांग पर जल्द से जल्द कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news