बीजापुर

बतकम्मा पर्व की आस्था पर ठेस पहुंचाने वाले पर हो कठोर कार्रवाई- सर्व आदिवासी समाज
15-Oct-2023 9:19 PM
बतकम्मा पर्व की आस्था पर ठेस पहुंचाने वाले  पर हो कठोर कार्रवाई- सर्व आदिवासी समाज

पूर्व युवा आयोग सदस्य अजय सिंह पर कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 15 अक्टूबर। रविवार को सर्व आदिवासी समाज ने प्रेसवार्ता कर पूर्व युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह पर प्रशासन से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि तारूड़ गांव में बतकम्मा शेड बनाने ग्रामीण समान ले जा रहे थे, इसी बीच पूर्व युवा आयेग के सदस्य अजय सिंह ने बतकम्मा शेड निर्माण के लिए जा रही सामग्री रोककर आदिवासी समाज को ठेस पहुँचाई है।

समाज प्रमुखों ने कहा कि तारूड गांव में ग्रामीणों ने आपस मे चंदा कर बतकम्मा शेड निर्माण कराने बीजापुर से सामग्री मंगवाई थी, इस दौरान रास्ते में अजय सिंह ने तहसील आफिस के सामने गाड़ी रोककर थाने में जब्त करवा दी है। इस कृत्य से हमारे समाज को ठेस पहुंची है। 

आदिवासी समाज के अध्यक्ष वल्वा मदनैया के कहा है कि हमारी संस्कृति के साथ और धार्मिक चीजों पर हस्तक्षेप करना, इसको रोककर ऐसा कृत्य करना गलत है। उन्होंने कहा है कि अभी इस मामले में हम रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे। ऐसी ही हरकतें होती रहेगी तो आगे चलकर उग्र आंदोलन भी करेंगे। वल्वा मदनैया का आरोप है कि हमेशा अजय सिंह आदिवासी विरोध में रहते हैं। 

समाज प्रमुख सालिक नागवंशी ने कहा है कि ये एक आस्था की विषय है , ऐसी घटना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अजय सिंह का हमेशा से यह स्वभाव रहा है डराना धमकाना, अनावश्यक दबाव बनाना, सभी परिचित है उनके व्यवहार से।

उन्होंने कहा है कि उनके ऊपर कई प्रकरण भी दर्ज हैं। भोपालपटनम नगर पंचायत के ड्राइवर और सीएमओ के साथ मारपीट किए और उनको सजा भी मिली थी। नागवंशी ने कहा कि व्यवधान पैदा करना, अच्छे काम में अड़ंगा डालना, उनकी आदत बन गई है। तारूड के ग्रामीण इस हरकत से काफी दुखी हैं। नागवंशी ने कहा है कि उनके खिलाफ प्रशासन कानूनी कार्रवाई करें, अगर कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करने बाध्य होगा।

शनिवार को पूर्व युवा आयोग के सदस्य ने तहसील कार्यलय के सामने बतकम्मा शेड निर्माण का सामान ले जा रही पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 20 जे 6514 को रोककर पूछताछ की गई। गाड़ी में सवार लोगों ने कहा कि यह तारूड बतकम्मा शेड का सामान ले जा रहे हंै। इस बात पर अजय सिंह ने वीडियो वायरल कर शासन प्रशासन पर आरोप लगाया है कि आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। बिना स्वीकृति के शेड निर्माण किया जा रहा है। अजय सिंह ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हंै।

प्रेस वार्ता में सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष वल्वा मदनैया, ऐलया कोरम मंजी  सालकी नागवंशी, कामेश्वर गौतम, यालम रामूर्ति, वासम रामाराव, सुकरैया वासम, सदानंदम वासम, सोनपा लक्ष्मैया, गंगाधर कोरम, देवर नरसिंग मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news