बलौदा बाजार

भाजपा से टंकराम वर्मा को टिकट, कहीं खुशी तो कहीं गम
16-Oct-2023 4:20 PM
भाजपा से टंकराम वर्मा को टिकट, कहीं खुशी तो कहीं गम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 16 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45 बलौदाबाजार में बीजेपी ने जब से टंकराम वर्मा को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है, तब से पार्टी सहित क्षेत्र में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल बना हुआ है।

 नगर के प्रबुद्धजन उसके कई कारण बता रहे हैं कि बीजेपी के कई प्रबल क्षेत्रीय नेताओं ने टिकट हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी, उसके बावजूद रायपुर ग्रामीण में राजनीति करने वाले नेता को टिकट दे दिया गया, तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि बलौदाबाजार क्षेत्र में उनका अचानक आना-जाना होता है, जिससे चुनावी जनसम्पर्क भी पूर्ण रूपेण होने में दिक्कते आ सकती है,  जिसकी आमजनों सहित पार्टी के कद्दावर नेता, कार्यकर्ता भी चर्चा करते दिख रहे हैं।  अब ऐसे में टंकराम वर्मा को टिकट मिलने से कहीं खुशी तो कहीं गम के मामलों की चर्चा जोरों पर है।

बलौदाबाजार विधानसभा में कांग्रेस भी अभी तक नाम तय नहीं कर पाई है, क्योंकि यहां पैनल में छाया वर्मा और शैलेश नितिन त्रिवदी यानि दो नामों में घमासान की स्थिति बनी हुई है।

 एक ओर कांग्रेस पार्टी में कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र होने से कुर्मी के सामने कुर्मी लड़ाने की स्थिति बनी हुई है, जिसमें कांग्रेस का बड़ा खेमा छाया वर्मा के पक्ष में है तो दूसरी ओर शैलेश नितिन त्रिवेदी के लिए टीएस सिंहदेव के डटे रहने की चर्चाएं क्षेत्र में हो रही है और तीसरी ओर विधायक प्रमोद शर्मा के बीच में निर्दलीय कूदने की अफवाहें चल रही है। इस वजह से हमेशा की तरह एक बार फिर बलौदाबाजार विधानसभा का पेंच अटका हुआ देखने को मिल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news