बलौदा बाजार

मानसगान आख्यान में शहीद परिवार की भागीदारी
16-Oct-2023 6:44 PM
मानसगान आख्यान में शहीद परिवार की भागीदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 16 अक्टूबर। सरयू साहित्य परिषद द्वारा प्रत्येक रविवार को आयोजित मानस गान सनातन आख्यान की इस सप्ताह की कड़ी में हथबंद नयापारा से शहीद मिथिलेश सपरिवार उपस्थित हुआ, जिसके तहत शहीद मिथिलेश की माता-पिता उनकी पत्नी तथा उनके भाई बन्धु सहित परिजनों द्वारा आयोजन में भागीदारी निभाई गई। आयोजन का शुभारंभ भगवान की पूजा-अर्चना के पश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा के पठन से हुआ।

भगवान की पूजा अर्चना एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पठन के उपरांत आयोजन का शुभारंभ हुआ, जिसके तहत सर्वप्रथम शहीद के परिवारों का स्वागत एवं अभिनंदन सरयू साहित्य परिषद के सदस्यों द्वारा किया गया। इस कड़ी में शहीद मिथिलेश साहू के पिता बंशीलाल साहू माता सरस्वती साहू भाई अखिलेश साहू,लखेश साहू, अंजू साहू सहित समस्त परिजनों का स्वागत परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों गौरीशंकर जी शर्मा पं दुर्गा प्रसाद तिवारी, मुकेश शर्मा दिनेश शर्मा, प्रकाश तिवारी आदि एवं मानस के सदस्यों ललित सिंह ठाकुर,मनोहर यादव, आरएस त्रिपाठी आदि द्वारा दुपट्टा श्रीफल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर किया गया, उदबोधन की कड़ी में अतिथियों द्वारा मुक्त कंठ से आयोजन की सराहना की गयी,एवं इस प्रकार के आयोजन सभी जगह होनें की आवश्यकता पर उनके द्वारा बल दिया गया।

स्वागत एवं अभिनंदन के पश्चात भजन गान एवं आख्यान की कड़ी प्रारंभ हुई जिसके तहत शहीद परिवार के सदस्यों द्वारा सुरमयी भजनों की प्रस्तुति दी गई। एक लय में सुमधुर स्वर में समस्त परिवार की सुरमयी प्रस्तुति देखकर उपस्थित जन भावुक एवं गदगद हो गये तथा निरंतर तालियों की गडग़ड़ाहट एवं सराहना के स्वरों से वातावरण गुंजित नजर आया।

लक्ष्मीनारायण मंदिर की संपूर्ण फिजा भक्तिमय रस मे सराबोर नजर आयी। आख्यान की कड़ी में गौरीशंकर शर्मा द्वारा मानस आख्यान की कड़ी प्रस्तुत की गयी,उसके पश्चात चिंतनशील प्रश्नों की कड़ी प्रारंभ हुई जिसके तहत पिछले सप्ताह के प्रश्नों पर चिंतन मनन के पश्चात जवाब प्रस्तुत किए गए, जिसके तहत मानस किंकर रामप्रताप जी शुक्ला बांदा तथा पं विमल तिवारी चित्रकूट द्वारा प्रेषित विचारों का पठन किया गया एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किए गए।

आयोजन में ललित सिंह ठाकुर, आर एस त्रिपाठी, मनोहर यादव ,अवध निषाद, दिनेश कुमार साहू,सागर वर्मा मुकेश वर्मा,अश्वनी ठाकुर आदि की प्रमुख भागीदारी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news