बलौदा बाजार

रिसदा प्राथमिक व कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में जगह-जगह कचरों का ढेर
16-Oct-2023 6:51 PM
रिसदा प्राथमिक व कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में जगह-जगह कचरों का ढेर

स्कूल मैदान में कचरा फेंक रहे ग्रामीण, शिकायत पर सरपंच ने नहीं की कार्रवाई-प्रधान पाठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 16 अक्टूबर। जिला मुख्यालय से लगे महज 4 किमी की दूरी पर स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला संचालित हो रही है, यहां सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। जिम्मेदारों द्वारा स्कूल 16 जून के शुरुआत से लेकर आज तक किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया है।

स्कूल में सफाई व्यवस्था इस बिगड़ गई है कि जगह-जगह कूड़ा करकट फैला हुआ है, साथ ही असामाजिक तत्व व आवारा मवेशी स्कूल अंदर जाकर विचरण कर रहे हैं। स्कूल ग्राउंड के अंदर ही कूड़ा करकट ग्रामीण फेंक रहे हैं, जिस पर स्कूल प्रबंधन की कोई लगाम नहीं है।

स्कूल प्रांगण की साफ सफाई स्कूल खुलने के पहले ही की जानी थी, किंतु नियमित साफ सफाई नहीं होने से स्कूल प्रांगण के अंदर झाडिय़ां व कूड़ा करकट जगह-जगह फैला हुआ है। कन्या पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला में प्रसाधन व्यवस्था की बात की जाए तो बदहाल स्थिति है, बच्चे खुले में ही पेशाब करने विवश हैं।

 इस संबंध में बनवारी लाल देवांगन जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार का कहना है कि आपके द्वारा यह समस्या मेरे संज्ञान में लाया गया है तत्काल इस पर मैं जांच करवाता हूं।

प्रधान पाठक माखनलाल से इस विषय पर चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मना तो किया जाता है किंतु ग्रामीण नहीं मानते और कचरा स्कूल के अंदर ही फेंकते हैं। इस विषय में ग्राम के सरपंच को भी जानकारी दे दिए हैं, किंतु उनके द्वारा भी अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है, जिस कारण से ग्रामीण स्कूल प्रांगण के अंदर कचरा फेंकते ही जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news