बलौदा बाजार

मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण प्रथम चरण में 4200 मतदान कर्मियों ने लिया हिस्सा
17-Oct-2023 7:55 PM
मतदान कर्मियों को  प्रशिक्षण प्रथम चरण में 4200 मतदान कर्मियों ने लिया हिस्सा

बलौदाबाजार, 17 अक्टूबर। आगामी विधान सभा निर्वाचन में मतदान कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सोमवार को जिले के सभी तहसील मुख्यालयों में मतदान कर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण आयोजित की गई। प्रशिक्षण में करीब 4200 मतदान कर्मचारी शामिल हुए। प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को ईवीएमम मशीन एवं वीवीपैट की इंस्टालेशन, मॉक पोल, मतदान के लिए पहचान पत्र, सामग्री प्राप्ति एवं वापसी आदि विषयों पर मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अंशुल वर्मा ने बताया कि मतदान कर्मियों को तहसील स्तर पर प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे सभी तहसीलों से कुल 4200 कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले कुछ कर्मचारी यदि किसी कारणवश मतदान कार्य से अलग हिट है तो उनके स्थान पर नियुक्त नए कर्मचारी को शुरू से प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान कर्मियों को मतदान कार्य में दक्ष बनाने के लिए समय- समय पर निरंतर प्रशिक्षण जारी रहेगा ताकि सुव्यवस्थि मतदान सम्पन्न हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news