बलौदा बाजार

प्रतिवेदन बनाने पटवारी पर किसान से रुपए मांगने का आरोप, कलेक्टर से शिकायत
18-Oct-2023 7:24 PM
प्रतिवेदन बनाने पटवारी पर किसान से रुपए मांगने का आरोप, कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 अक्टूबर। गांव के एक किसान ने फौती नामांतरण कराने के लिए लवन तहसील में आवेदन लगाया, जिसके बाद फौती नामांतरण में किसान से प्रतिवेदन मांगा गया। किसान ने पटवारी के पास जाकर प्रतिवेदन बनाने के लिए कहा गया। आरोप है कि प्रतिवेदन बनाने के एवज में किसान से हल्का पटवारी ने एक हजार रूपये की डिमांड की। किसान ने उक्त हल्का पटवारी के खिलाफ कलेक्टर ऑफिस में लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।

 जिले के लवन तहसील के अंतर्गत ग्राम सेमरिया का रहने वाला किसान रामकुमार कुर्रे ने 17 अक्टूबर मंगलवार को कलेक्टर आफिस में शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम सेमरिया प.ह. नं. 48 के खाता क्रमांक 302 कुल खसरा 11 रकबा 1.798 हे. की भूमि राजस्व अभिलेख के संयुक्त खाते में दर्ज है। उक्त खाते में खातेदार थानबाई कुर्रे की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उनका नाम खाते में दर्ज होने के कारण उनके नाम को विलोपित कर सहखातेदारों का नाम यथावत रखने के संबंध में न्यायालय लवन में आवेदन दिया गया है।

हल्का पटवारी कृपाराम वर्मा के पास फौती नामांतरण करने के लिए प्रतिवेदन बनाने के लिए बोलने पर एक हजार रूपये की डिमांड की गई, इसके अतिरिक्त नाम विलोपित करते समय भी अलग से रूपये लगेगा कहकर उसे गुमराह किया।

किसान रामकुमार ने पटवारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रतिवेदन बनाने के लिए रुपए नहीं देने पर प्रतिवेदन नहीं बना रहा है, तथा गुमराह किया जा रहा है। अभी आचार संहिता लगा हुआ है, चुनाव के बाद करूंगा कहकर बोल रहा है। जबकि प्रतिवेदन बनाने के लिए चुनाव आचार संहिता का किसी भी प्रकार का लेना-देना नहीं है, फिर भी पटवारी के द्वारा रूपये की डिमांड कर परेशान करने की नीयत से गुमराह किया जा रहा है।

किसान ने बताया कि पटवारी को बार-बार बोलने के बाद भी प्रतिवेदन नहीं बनाने पर उसके खिलाफ 17 अक्टूबर को कलेक्टर बलौदाबाजार को लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग उसके द्वारा की गई है।

पटवारी कृपाराम वर्मा कहना है कि मंैने किसी भी किसान से रुपए की डिमांड नहीं की है, और न ही मेरे जानकारी में है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news