बलौदा बाजार

मंगल भवन में गरबा उत्सव कल
19-Oct-2023 8:43 PM
मंगल भवन में गरबा उत्सव कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 19 अक्टूबर। शक्ति आराधना के महापर्व नवरात्र में भक्ति की अभिव्यक्ति के महत्वपूर्ण माध्यम गरबा की चंहुओर धूम नजर आती है,बड़ी संख्या विभिन्न संस्थाओं द्वारा गरबा आयोजन के माध्यम से महापर्व  मे भागीदारी निभाई जाती है, इसी कड़ी में विभिन्न रचनात्मक आयोजनों में सतत सक्रिय सरयूपारी ब्राम्हण समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रतिवर्ष गरबा उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी आयोजन की भव्य रुपरेखा बनाये जाने का क्रम जारी है।

महिला प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी ममता दीवान एवं सरिता रानी शर्मा द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि 21अक्टूबर दिन शनिवार सप्तमी तिथि को संध्या 6बजे आयोजन का शुभारंभ होगा, आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं की भागीदारी रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि गरबा अभ्यास का क्रम निरंतर सरयू सदन में जारी है जिसमें सभी के द्वारा उत्साह पूर्वक भागीदारी निभाई जा रही है।

मंडी रोड स्थित मंगल भवन में 21अक्टूबर को संध्या 6 बजे आयोजित हो रहे गरबा उत्सव में मातृ शक्ति के उत्साह वर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए महिला प्रकोष्ठ के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा आव्हान किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को भव्य  बनाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news