बीजापुर

शिक्षक की हृदयघात से मौत, 20 दिन पहले किया था ज्वाइन
20-Oct-2023 8:47 PM
 शिक्षक की हृदयघात से मौत, 20 दिन पहले किया था ज्वाइन

परिजनों की मदद के लिए शिक्षक संगठन आगे आए, लाख से अधिक रुपए जमा किए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 20 अक्टूबर। बालक आश्रम शाला चन्दूर में पदस्थ शिक्षक राजू प्रताब बैगा की बुधवार रात हृदयघात से मौत हो गई। उनकी उम्र 23 साल थी। बीस दिन पहले ही उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की थी। कुछ ही घंटों में शिक्षक संगठनों की पहल से लाख से अधिक की राशि जमा कर ली गई। जिसमें शिक्षक साथियों के द्वारा एक लाख पाँच हजार पाँच सौ की राशि परिवार के सदस्य को सौंपी गई।

23 वर्षीय शिक्षक राजू प्रताब बैगा मोहनिया जिला मनेन्द्रगढ़ के निवासी थे। गत 27 सितंबर को उन्होंने भोपालपटनम ब्लॉक के चन्दूर आश्रम शाला में ज्वाइन किया था। वे बालक आश्रम शाला में रहकर अपनी सेवा दे रहे थे। बुधवार की रात वे आश्रम में ही रोज की तरह सो रहे थे, देर सुबह तक नहीं उठने पर भृत्य ने जाकर उठाया तो वे बेहोशी की हालत में दिखाई दिए। भृत्य ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम लाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमाटम की रिपोर्ट में पता चला है कि शिक्षक की मृत्यु हृदयघात से हुई है। जिसके बाद शिक्षक संघ भोपालपटनम, शालेय शिक्षक संघ, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी कंडिक नारायण, खण्ड स्त्रोत मन्वयक मिर्जा खान, मण्ड़ल संयोजक संदीप राज पामभोई, अंगद राव चिंतुर, योगेश वासम, दशरथ चिंतुर, चंद्रशेखर अप्पाजी, जी. सुभाष, गोरला नागेश, महेश शेट्टी, बीरा रामचंद्रम, के.जी. यादगिरी, राजन्ना आनकारी के प्रयास से पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम के लिए अंतिम विदाई दी गई। कुछ ही घंटों में शिक्षक संगठनों की पहल से लाखों की राशि जमा कर ली गई। जिसमें शिक्षक साथियों के द्वारा एक लाख पाँच हजार पाँच सौ की राशि परिवार के सदस्य को सौंपी गई। विलम्ब से प्राप्त शेष राशि परिवार के सदस्य को फ़ोन पे के माध्यम से कल भेज दी जाएगी। सभी शिक्षक साथियों के अभूतपूर्व सहयोग के लिए ब्लॉक शाखा के समस्त संगठन आभार प्रकट किया है।

राजू प्रताब बैगा की हाल ही में हुई भर्ती में एक हजार किमी दूर से छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर भोपालपटनम ब्लॉक के चन्दूर आश्रम शाला में उनकी पदस्थापना की गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news