सुकमा

कोंटा विस से चुनावी मैदान में 8 उम्मीदवार
23-Oct-2023 9:49 PM
कोंटा विस से चुनावी मैदान में 8 उम्मीदवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 सुकमा, 23 अक्टूबर।
जिले की एकमात्र सीट कोंटा विधानसभा से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म भरा था, जिसमें एक प्रत्याशी का नामांकन फार्म रद्द हो गया, वहीं दूसरे प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया। 

अब चुनावी मैदान में 8 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाऐंगे, जिसमें दो उम्मीदवार कवासी लखमा व मनीष कुंजाम पहले कई चुनाव लड़ चुके हैं, बाकी 6 उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे हंै।

नाम-निर्देशन, नामांकन संवीक्षा के बाद नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आंबटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कोंटा विधानसभा के लिए 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन फार्म भरा था। जिसमें एक प्रत्याशी कवासी कुमार सुरेश का नामांकन फार्म पूरा नहीं भरने की स्थिति में निरस्त हो गया। बाकी 9 उम्मीदवारों से एक उम्मीदवार भीमा मरकाम जिसने निर्दलीय नामांकन फार्म भरा था, उसने सर्व आदिवासी दल को समर्थन देते हुए अपना नाम वापस ले लिया। बाकी 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जिसमें चार उम्मीदवार राजनीतिक पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं, बाकी चार उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हंै।

ये होंगे उम्मीदवार
कोंटा विधानसभा में इस बार लडऩे वाले उम्मीदवारों की संख्या 8 हो गई है। जिसमें प्रमुख रूप से राजनीतिक दलों के उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी से कवासी लखमा, भाजपा से सोयम मुका, जोगी कांग्रेस से देवेन्द्र तेलाम, बसपा से मडक़ामी मासा, साथ ही निर्दलीय मनीष कुंजाम, चन्नाराम मरकाम, जगदीश नाग, भीमा सोढ़ी उम्मीदवार होंगे। इन उम्मीदवारों में सिर्फ कवासी लखमा व मनीष कुंजाम जो कि पहले कई बार चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन बाकी 6 उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे है।

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मनीष कुंजाम
1990 में मनीष कुंजाम ने पहली बार सीपीआई पार्टी से चुनाव लड़ा था। और वे विधायक चुने गए, उसके बाद 1993 में फिर से वे विधायक चुने गए। फिर 1998 से कांग्रेस पार्टी से कवासी लखमा ने चुनाव जीता, उसके बाद वे लगातार विधायक निर्वाचित हो रहे हैं। मनीष कुंजाम लगातार सीपीआई पार्टी से चुनाव लड़े हैं, लेकिन पहली बार वे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हंै। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news