बेमेतरा

7 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन और 17 ने खरीदे
27-Oct-2023 2:18 PM
7 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन और 17 ने खरीदे

अब तक 50 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र

बेमेतरा, 27 अक्टूबर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज छठवें दिन 26 अक्टूबर को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के 17 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र फार्म खरीदें। वहीं 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। फार्म दाखिल करने वाले उम्मीदवार साजा विधानसभा क्षेत्र से संजीव अग्रवाल है। नवागढ़ से भारतीय गंधर्व, मनीशंकर और सनत कुमार मार्कण्डेय ने फार्म जमा किए। इसी प्रकार बेमेतरा के लिए सुखदेव टंडन, भुवनेश्वर गन और गिरधारी लाल देवांगन ने जमा किए।

गुरुवार को नामांकन के छठवें दिन कुल 17 नामांकन फार्म बिके। इनमें साजा विधानसभा से 3 नामांकन लक्ष्मी नारायण साहू ने भारतीय शक्ति सेना से, ओमप्रकाश गायकवाड़ और कुमार गायकवाड़ ने फार्म लिया। 

नवागढ़ से 7 प्रत्याशियों भानुप्रताप चतुर्वेदी, करुणा निदान, कांशीराम बांधे, मानदास चतुर्वेदी, भागवली सिवारे, लक्ष्मी नारायण साहू और चन्द्रभान साहू ने फार्म खरीदा। इसी प्रकार बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र लिया जिनमें सुशील कुमार, गोपालप्रसाद, बहल सिंह, चंद्रभान साहू, रोहित सिन्हा, दीपेश साहू भाजपा से और रुक्मणी निषाद ने फार्म लिया। इस प्रकार अब तक जिले की तीनों विधानसभा के लिए 50 फार्म बिके हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news