बेमेतरा

बाड़ी में पटाखा बनाने के लिए रखा बारूद पकड़ाया
28-Oct-2023 2:58 PM
बाड़ी में पटाखा बनाने के लिए रखा बारूद पकड़ाया

सवा क्विंटल पटाखे संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 अक्टूबर। ग्राम खिलोरा में अवैध तरीके से बाड़ी में पटाखा डंप करने व बनाने वाले के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी से पुलिस ने सवा क्विंटल से अधिक पटाखा बरामद किया है। आरोपी मुतार अहमद नवापारा बेमेतरा निवासी पर विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्तार अहमद निवासी नयापारा बेमेतरा के द्वारा ग्राम खिलोरा के अपने बोर प्लाट खेत के मकान में अवैध रूप से बारूद (विस्फोटक) सामान रखकर पटाका बनाने का कार्य कर रहा है कि सूचना पर स्टाफ पहुच कर सुचना के आधार पर रेड किया गया।

 रेड कार्यवाही के दौरान मुख्तार अहमद के बोर प्लाट मकान से सफेद रंग के 05 बोरी के सभी बोरी के अंदर 2500 नग एटम बम फटाखा बिना बत्ती लगे हुए वजनी 90 किलो ग्राम कीमती 25000 रू., दूसरे बोरी के अंदर 60 नग एटम बम बत्ती लगा हुआ

वजनी 3 किलोग्राम कीमती 600 रू., 40 डिब्बा टाप टाइगर एटम बम प्रत्येक डिब्बा में 10-10 नग एटम बम भरा हुआ वजनी 14 किलो 500 ग्राम कीमती 4400रू., 04 किलोग्राम एल्युमिनियम पाउडर कीमती 1500 रु.,04 किलोग्राम बारूद तैयार किया हुआ पाउडर कीमती 3000 रू. ,10 किलोग्राम साल्ट पीटर पाउडर कीमती 520 रू., 7. फटाखा तैयार करने का कटिंग पु_ा रेपर स्टीकर, रस्सी, डिब्बा कीमती 880 रू, मिला कुल कुल वजनी 1 क्विंटल 25 किलो 500 ग्राम कुल जुमला कीमती 35,900 रूपये को जब्त कर थाना बेमेतरा में विस्फोटक अधिनियम के तहत आरोपी  मुख्तार अहमद पिता मुनीर अहमद (45) साकिन वार्ड नं. 16 नयापारा बेमेतरा के विरूद्ध  धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यावाही की गई हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news