बेमेतरा

नाराज किसान नेता ने खरीदा नामांकन पत्र, चुनाव लडऩे की तैयारी
28-Oct-2023 2:59 PM
नाराज किसान नेता ने खरीदा नामांकन पत्र, चुनाव लडऩे की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी से बेमेतरा विधानसभा से टिकट नहीं मिलने व पार्टी संगठन में उपेक्षा से किसान नेता योगेश तिवारी व उनके समर्थकों में खासी नाराजगी है। आगे की रणनीति बनाने को लेकर किसान नेता ने शुक्रवार को बेमेतरा समृद्धि विहार कॉलोनी स्थित अपने निवास में विधानसभा क्षेत्र से अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी।

यहां अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए किसान नेता भावुक होते हुए कहा कि 7 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में हजारों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी के स्थानीय नेताओं व पदाधिकारी से सम्मान मिलने की उम्मीद थी लेकिन यहां भी पार्टी संगठन के पदाधिकारी के द्वारा उपेक्षा की गई। बैठक की विधिवत सूचना नहीं दी जा रही है।  मंच संचालन रघुवीर साहू ने किया। प्रमुख वक्ता के रूप में राजू साहू ने कहा -योगेश तिवारी को टिकट नही देना कार्यकताओं साथ नाइंसाफी है। अजय जैन ने कहा कि किसान नेता निस्वार्थ सेवा करते आए है। पूनाराम घृतलहरे ने कहा कि योगेश तिवारी को निर्दलीय चुनाव लडऩा चाहिए। योगेश्वर चौबे ने कहा कि पार्टी को एक बार पुन: विचार करना चाहिए।

 समर्थकों संग कलेक्टोरेट जाकर लिया नामांकन फॉर्म  सभी के समर्थकों के विचार आने के बाद भावुक किसान नेता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रायपुर राजधानी में 20 हजार लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को देखकर पार्टी के बड़े नेताओं के समक्ष सदस्यता ली थी। इन नेताओं ने मुझे जीताऊ उम्मीदवार कहते हुए टिकट का भरोसा दिलाया था।

लेकिन टिकट न मिलने से सभी कार्यकर्ताओं में नाराजगी ह है।कार्यकर्ताओं की सहमति पर किसान नेता ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे बेमेतरा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन फॉर्म लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news