बेमेतरा

तय रूट पर मतदान दलों को लेकर जाएंगे और आएंगे वाहन
28-Oct-2023 3:04 PM
तय रूट पर मतदान दलों को लेकर जाएंगे और आएंगे वाहन

वाहन प्रभारियों को प्रशिक्षण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 28 अक्टूबर।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में वाहन प्रभारी अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ।

अपर कलेक्टर सी.एल  मार्कण्डेय ने अधिकारियों को उनके दायित्वों व कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा वाहनों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तय रूट चार्ट अनुसार वाहन मतदान दलों को ले-जाने-लाने का कार्य करें। बैठक में डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर वाहन प्रभारी उपस्थित रहे। 

बैठक में सभी वाहन प्रभारी से कहा गया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के एक दिन पहले यानि 16 नवम्बर को सभी प्रभारी बेमेतरा जि़ला मुख्यालय कृषि उपज मंडी परिसर में प्रात: 6 बजे अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा, जिससे सामग्री का वितरण करने में आसानी जाएगी, और सभी वाहन अधिकारी अपने अपने वाहन क्रमांक का पता करके उन्हें किस रूट में जाना ही ये सुनिश्चित करेंगे । अपर कलेक्टर नें सभी प्रभारी को कहा की निर्वाचन कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अपने कार्ययोजना के अनुरूप समय पर सभी कार्य बिना किसी त्रुटि के सम्पन्न करेंगे।

जि़ला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुनील झा ने बताया गया कि वाहनों की एंट्री करना है। वहीं कैसे लॉग बुक खोलना है। ताकि वाहन मालिकों को मुआवजा व ईंधन के पैसे का भुगतान आसानी पूर्वक किया जा सके। वाहन मालिकों को मुआवजा भुगतान में कोई  परेशानी या दिक्कत ना हो, इसलिए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

अपर कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण व वापसी की तैयारी, रूट चार्ट के वाहनों में नंबरिंग, वाहनों के लिए आवश्यक पेट्रोल, डीजल प्रदाय करने, कम्युनिकेशन प्लान आदि के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिये। श्री मार्कण्डेय ने कहा वाहन मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ तय रूट चार्ट अनुसार ही जायेंगी।

और वापस आयेंगी। वाहन की कमी पेशी को समय रहते दुरुस्त करें अभी पर्याप्त समय है। उन्होंने संबंधित अधिकारी और उपस्थित वाहन प्रभारियों को कहा कि आप सभी वाहन चालक आदि का मोबाइल नंबर एक दूसरे को मोबाइल में सेव कर रखें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news