बेमेतरा

एक ही परिवार के चार लोगों पर चाकू से हमला
28-Oct-2023 3:04 PM
एक ही परिवार के चार  लोगों पर चाकू से हमला

बीच-बचाव करने वालों पर भी हमला,  गिरफ्तार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 28 अक्टूबर
। तीन युवक व एक महिला पर चाकू से वार कर सभी को घायल करने वाले आरोपी के खिलाफ बेरला पुलिस ने धारा 307 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी किशन निषाद ने प्रार्थी विकास साहू व उसकी बड़ी मां व परिवार के दो अन्य व्यक्ति पर चाकू से वार कर घायल किया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर की रात में ग्राम गुधेली में सार्वजनिक दशहरा उत्सव रावण दहन का त्यौहार रावण दहन कर वापस घर आ रहे विकास साहू, उसकी बड़ी मां कुमारी बाई साहू, भाई हेमचंद साहू व प्रवीण साहू पर चाकू से वार कर दिया। बताया कि प्रार्थी परिवार सहित दशहरा मनाने गया था जहां से वापस आ रहा था तब किशन निषाद भी पीछा करते हुए हुए उसके घर तक आ गया। 

रात में विकास पर चाकू से हमला किया गया जिससे उसके जांघ में गंभीर चोट लगी। यह घटना बड़ी मां कुमार बाई ने देखा वह बीच बचाव करने आई तो उस पर भी वार कर घायल कर दिया। आवाज सुनकर भीतर से प्रवीण साहू और हेमचंद साहू बाहर आए तब हमलावर ने उन पर भी चाकू चलाया। जिससे हेमचंद के पेट व प्रवीण के हाथ में चोट लगी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।

घायलों को किया अस्पताल में दाखिल 

घटना के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए रिश्तेदारों ने अस्पताल में दाखिल किया। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं दूसरी ओर कंडरका पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी किशन निषाद को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news