बलौदा बाजार

रोड नहीं तो वोट नहीं के बैनर के साथ लोगों ने किया प्रदर्शन
29-Oct-2023 4:34 PM
रोड नहीं तो वोट नहीं के बैनर के साथ लोगों ने किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 अक्टूबर। चुनाव प्रचार चरम पर है, इस दौरान कई जगहों पर विरोध के सुर भी उठ रहे हैं। शहर की सबसे बड़ी वैष्णो कॉलोनी के लोगों ने विधानसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशियों का बहिष्कार का ऐलान कर सभी को चौंका दिया।

शनिवार को वैष्णो कॉलोनी के लोग सडक़ निर्माण नहीं होने से नाराज होकर रोड नहीं तो वोट नहीं, हमारा उम्मीदवार नोटा है का तख्ती बैनर लेते हुए गार्डन चौक में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान जनसंपर्क के दौरे पर निकले कांग्रेसी प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी समेत उनके समर्थकों को नाराजगी भी झेलनी पड़ी। जबकि इस दौरान मौजूद सभी नेताओं ने कॉलोनीवासियों को समझने मनाने की तमाम कोशिशें की, पर वे नहीं माने।  7-8 सौ घरों वाली इस कॉलोनी के लगभग 3 हजार कॉलोनीवासियों ने विधानसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशियों का बहिष्कार कर दिया है।

पाइप बिछाने के नाम पर खोदी सडक़

कॉलोनीवासी मनीषा बिंदु शुक्ल रमेश जैन ने कहा कि कॉलोनी में सडक़ की दुर्दशा को लेकर सभी कॉलोनीवासी दुखी हैं। उनका कहना है कि सिर्फ पूरी कॉलोनी में इस वार्ड के पार्षद के घर के सामने की ही सडक़ बनी हुई है। बाकी पूरी कॉलोनी में 20 सालों में सडक़ नहीं बनी। ऊपर से पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए उसे कभी पीएचसी वालों ने तो कभी नगर पालिका वालों ने खोदकर और भी जर्जर कर दिया है। नेताओं ने पिछले चुनाव के समय अपना काम निकालने के लिए कॉलोनी के हर घर के सामने से पक्की सडक़ बनाने का वादा किया था। इस कॉलोनी से बेहतर तो दूर दराज के गांव की पगडंडिया है जिस पर बरसात के दिनों में कम से कम पैदल तो चल सकते हैं।

मौके पर डॉ. भारत नामदेव, माधुरी वैदय, शांति देवी जैन, शारदा सोनी सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news