बलौदा बाजार

दिव्यांग सेवा केंद्र का उद्घाटन
29-Oct-2023 6:39 PM
दिव्यांग सेवा केंद्र का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 अक्टूबर। बलौदाबाजार में सक्षम समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसन्धान मंडल दिव्यांग सेवा समिति का जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया।

मीटिंग में मुख्यअतिथि के रूप में डॉ. निशांत बाजपाई, प्रांत सचिव अनूप पांडे, प्रांत चरेवेति (अस्थि बाधित) प्रकोष्ट प्रमुख ढालेन्द्र साहू सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का आरम्भ भारत माता के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण करके लिया गया जिसके पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

प्रांत सचिव अनुप पांडे द्वारा सक्षम के कार्य, उदेश्य आदि को विस्तार पूर्वक बताया गया, प्रांत चेरेवेति प्रमुख ढालेन्द्र साहू द्वारा विगत् समय बलौदाबाज़ार भाठापारा जिला में सक्षम द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी गयी। जिसके पश्चात प्रांत सचिव द्वारा जिला की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष डॉ. निशांत बाजपाई (बलौदाबाजार), जिला उपाध्यक्ष लता साहू (बलौदाबाजऱ), नीलकंठ पटेल ( गिरोदपुरी, कसडोल), जिला सचिव नूतन सेन (बलौदाबाजार), जिला सह सचिव डॉ.मुरित श्रीवास (असनिंद, कसडोल), कोमल कांत यादव (टोनाटार, भाठापारा), जिला कोषाध्यक्ष राहुल मिश्रा (बलौदाबाजार), जिला महिला प्रकोष्ट प्रमुख शशिप्रभा वर्मा (अमेरा, पलारी), कसडोल ब्लॉक संयोजक मोतीराम बंजारे को बनाया गया। इसी के साथ खैरागढ़-छुईखदान जिला संयोजक के रूप मे तुलेश्वर सेन एवं सारंगढ़ बिलाइगढ़ जिला संयोजक के रूप मे संजीव राजेत्री को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

बलौदाबाजार जिला में दिव्यांगजनों के सेवा हेतु दिव्यांग सेवा केंद्र का उद्घाटन  उपस्थिति अतिथियों द्वारा किया गया। प्रत्येक सप्ताह सक्षम के कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति शनिवार प्रदान करेंगे, जिसमें जिले से कोई भी दिव्याग साथी सम्पर्क करके अपनी समस्या को रख सकते है, जिसका समाधान के लिये मार्गदर्शन एवं सहयोग सक्षम द्वारा किया जायेगा।

इस अवसर पर माधवी सराफ एवं मुरित श्रीवास द्वारा नेत्रदान संकल्प पत्र भरा गया। कार्यक्रम के अंत में माधवी सराफ (समाज सेवा), राजेश्वरी बघेल (समाज सेवा), किरण वर्मा (समाज सेवा), राजेश केशरवानी (पशु पक्षी संरक्षण), मुकेश साहू (रक्तदान, प्रमा फाउंडेशन), दूधनाथ कुमार साहू (रक्तदान), शशिप्रभा वर्मा (महिला सशक्तिकरण), इंदु साहू (महिला सशक्तिकरण), नरेश कुर्रे (शिक्षा जागरूकता), चेतन छत्रिय (स्वास्थ सेवा), शुभम सेन रक्तदान), रामेश्वरी ध्रुव (महिला सशक्तिकरण), मुरित श्रीवास (स्वास्थ एवं शिक्षा), राहुल मिश्रा (रक्तदान) के लिए प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में लता साहू द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया गया एवं प्रांत सह सचिव लोकनाथ सेन द्वारा कार्यक्रम का मंच संचालन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news