बलौदा बाजार

इलेक्टोरल रॉल को त्रुटिरहित व शुद्ध बनाने में बरतें सावधानी
29-Oct-2023 6:41 PM
इलेक्टोरल रॉल को त्रुटिरहित व शुद्ध बनाने में बरतें सावधानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को अपने चेम्बर में विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर ईवीएम की कमीशनिंग, पोस्टल बैलट, सामग्री वितरण।एवं प्राप्ति,मतगणना आदि के सम्बंध में महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए। उन्होंने त्रुटिरहित व शुद्ध इलेक्टोरल रॉल को महत्वपूर्ण बताते हुए बीटा वर्जन से मिलान कर प्रत्येक मतदाता से सम्बंधित जानकारी अद्यतन करने के निर्देश दिए। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 80 वर्ष की आयु से अधिक, दिव्यांग व कर्मचारियों को पोस्टल बैलट से घर पर मतदान कराने के लिए गठित दल को सेक्टरवार रूट चार्ट बनाकर दें ताकि मतदाता के घर आसानी से पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलट से मतदान कराने जाने के एक दिन पूर्व मतदाता एवं बीएलओ को सूचना दें ताकि वे पहले से सचेत रहें। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलट से मतदान का समय प्रात: 9 बजे से संध्या 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग के कार्य की तैयारी के लिए सभी आरओ को पूरी तरह से सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कमीशनिंग के लिए मास्टर ट्रेनर, सेक्टर ऑफिसर एवं इंजीनियर की ड्यूटी लगाने कहा । इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों में उचित स्थान एवं सही केन्द्र पर दीवार लेखन के कार्य को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्वाचन कार्य मे उपयोग हेतु पर्याप्त संख्या में वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सेक्टर अधिकारी, आरओ, एईआरओ एवं राजस्व अधिकारियों के वाहन में जीपीएस सिस्टम लगाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन, अपर कलेक्टर द्वय वीसी एक्का, अनुपम तिवारी, डिप्टी कलेक्टर द्वय अरुण कुमार सोनकर, अंशुल वर्मा सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news